ETV Bharat / city

Top@5 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - big news of jharkhand

झारखंड की 10 बड़ी खबर..सीएम आवास में कोरोना विस्फोट, 16 कर्मचारी कोविड संक्रमित, JJMP के टॉप कमांडर भवानी ने किया सरेंडर, आत्मसमर्पण नीति के तहत मिले एक लाख, 'अभी और फैलेगा कोरोना संक्रमण', कब थमेगा, जानें हेल्थ एक्सपर्ट की राय, राज्य सरकार भैंस है बीन बजाने से कुछ नहीं होगा: अमर बाउरी, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@5PM

top-ten-news
झारखंड की बड़ी खबर
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 5:03 PM IST

  • सीएम आवास में कोरोना विस्फोट, 16 कर्मचारी कोविड संक्रमित

झारखंड में सीएम आवास के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कुल 62 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच में 16 लोग पॉजिटिवि मिले हैं. जिसमें चपरासी, ड्राइवर, गार्डनर और कैंटीन में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं.

  • JJMP के टॉप कमांडर भवानी ने किया सरेंडर, आत्मसमर्पण नीति के तहत मिले एक लाख

पलामू में जेजेएमपी नक्सली संगठन के सबजोनल कमांडर भवानी भुइयां ने सरेंडर कर दिया है. आत्मसमर्पण नीति के तहत भवानी भुइयां को तमाम चीजें दी जाएंगी. फिलहाल उसे हजारीबाग ओपन जेल में रखा जाएगा.

  • गांव में लगे पोस्टर को देख नक्सली बना गया भवानी, JJMP के पास बचे हैं 40 कैडर

प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद यानी JJMP के टॉप कमांडर भवानी भुइयां उर्फ भागीरथी भुइयां ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उसने पुलिस को कई हथियार भी सौंपे. समर्पण करने के बाद भवानी ने बताया कि कैसे वह नक्सली संगठन से जुड़ा. उसने JJMP और TSPC नक्सली संगठन के बारे में कई खुलासे भी किए.

  • गुरु गोबिंद सिंह के बेटों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 26 दि. को मनाया जाएगा 'वीर बाल दिवस', पीएम ने की घोषणा

अब जबकि विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में भाजपा की ताकत बढ़ाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं. पहले तीन कृषि कानूनों के वापसी की घोषणा की और अब सिखों के अंतिम और 10वें गुरु गोविंद सिंह के बेटों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है. (26th December veer baal divas).

  • 'अभी और फैलेगा कोरोना संक्रमण', कब थमेगा, जानें हेल्थ एक्सपर्ट की राय

कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने जिंदगी की चाल धीमी कर दी है. क्या हमलोग कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहे हैं, क्या इसका पीक (चरम) आना बाकी है, कब तक हमें इसका सामना करना पड़ेगा. ऐसे सवालों के जवाब जानने हैं, तो पढ़ें पूरी स्टोरी.

  • Accident in Ranchi: रांची में सड़क हादसा, दो बच्चों की मौत

रांची में दर्दनाक हादसा हुआ है. जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई है. जबकि दादी बुरी जख्मी है. हादसा बूटी मोड़ के पास हुआ है.

  • राज्य सरकार भैंस है बीन बजाने से कुछ नहीं होगा: अमर बाउरी

झारखंड की कानून व्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार पर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी नेता अमर बाउरी ने राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था को संभालने में फेल रहने का आरोप लगाया. पंचायत चुनाव में कमीशनखोरी, सिमडेगा मॉब लिंचिंग में कार्रवाई नहीं करने और कोरोना से निपटने में नाकाम रहने जैसे आरोप भी हेमंत सरकार पर लगाया गया.

  • Mid Day Meal Programme: झारखंड में दस लाख बच्चों के पास बैंक खाता नहीं, MDM की राशि फंसी

कोरोना संकट को देखते हुए फिर स्कूल बंद हो गए हैं. इस बीच गरीब बच्चों को भोजन की परेशानी न हो, इसके लिए mid day meal programme के तहत उन्हें चावल और कुकिंग कॉस्ट की राशि खाते में दी जानी है, लेकिन झारखंड के दस लाख से अधिक बच्चों के पास बैंक खाते ही नहीं हैं. ऐसे में इनकी राशि फंस गई है, जबकि केंद्र सरकार की ओर से मध्याह्न भोजन योजना (MDM ) के तहत राशि आवंटित कर दी गई है.

  • झारखंड में मौसम ने बदला अपना मिजाज, राजस्थान में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का दिखेगा असर

झारखंड में मौसम एक बार फिर बदल सकता है. राजस्थान में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन के असर के कारण झारखंड के कई जिलों में बाद छाए हुए हैं. इसके साथ ही 10 और 11 जनवरी को कई जिलों में बारिश हो सकती है. 14 जनवरी से झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का धीरे-धीरे असर खत्म हो जाएगा जिसके कारण ठंड में बढ़ोतरी होगी.

  • MGNREGA Yojana Dhanbad: जेसीबी से कराई जा रही डोभा की खुदाई, लोगों को काम दिलाने के लिए बनाई गई है योजना

मनरेगा योजना में गड़बड़ी का मामला आम होता जा रहा है. ताजा मामला धनबाद का है. धनबाद में मनरेगा में अनियमितता का मामला सामने आया है. आंखद्वारा पंचायत में इस योजना से बन रहे डोभा में जेसीबी से खुदाई का खुलासा हुआ है. इसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया. बाद में अफसर भी पहुंचे.

  • सीएम आवास में कोरोना विस्फोट, 16 कर्मचारी कोविड संक्रमित

झारखंड में सीएम आवास के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कुल 62 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच में 16 लोग पॉजिटिवि मिले हैं. जिसमें चपरासी, ड्राइवर, गार्डनर और कैंटीन में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं.

  • JJMP के टॉप कमांडर भवानी ने किया सरेंडर, आत्मसमर्पण नीति के तहत मिले एक लाख

पलामू में जेजेएमपी नक्सली संगठन के सबजोनल कमांडर भवानी भुइयां ने सरेंडर कर दिया है. आत्मसमर्पण नीति के तहत भवानी भुइयां को तमाम चीजें दी जाएंगी. फिलहाल उसे हजारीबाग ओपन जेल में रखा जाएगा.

  • गांव में लगे पोस्टर को देख नक्सली बना गया भवानी, JJMP के पास बचे हैं 40 कैडर

प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद यानी JJMP के टॉप कमांडर भवानी भुइयां उर्फ भागीरथी भुइयां ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उसने पुलिस को कई हथियार भी सौंपे. समर्पण करने के बाद भवानी ने बताया कि कैसे वह नक्सली संगठन से जुड़ा. उसने JJMP और TSPC नक्सली संगठन के बारे में कई खुलासे भी किए.

  • गुरु गोबिंद सिंह के बेटों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 26 दि. को मनाया जाएगा 'वीर बाल दिवस', पीएम ने की घोषणा

अब जबकि विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में भाजपा की ताकत बढ़ाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं. पहले तीन कृषि कानूनों के वापसी की घोषणा की और अब सिखों के अंतिम और 10वें गुरु गोविंद सिंह के बेटों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है. (26th December veer baal divas).

  • 'अभी और फैलेगा कोरोना संक्रमण', कब थमेगा, जानें हेल्थ एक्सपर्ट की राय

कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने जिंदगी की चाल धीमी कर दी है. क्या हमलोग कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहे हैं, क्या इसका पीक (चरम) आना बाकी है, कब तक हमें इसका सामना करना पड़ेगा. ऐसे सवालों के जवाब जानने हैं, तो पढ़ें पूरी स्टोरी.

  • Accident in Ranchi: रांची में सड़क हादसा, दो बच्चों की मौत

रांची में दर्दनाक हादसा हुआ है. जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई है. जबकि दादी बुरी जख्मी है. हादसा बूटी मोड़ के पास हुआ है.

  • राज्य सरकार भैंस है बीन बजाने से कुछ नहीं होगा: अमर बाउरी

झारखंड की कानून व्यवस्था को लेकर हेमंत सरकार पर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी नेता अमर बाउरी ने राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था को संभालने में फेल रहने का आरोप लगाया. पंचायत चुनाव में कमीशनखोरी, सिमडेगा मॉब लिंचिंग में कार्रवाई नहीं करने और कोरोना से निपटने में नाकाम रहने जैसे आरोप भी हेमंत सरकार पर लगाया गया.

  • Mid Day Meal Programme: झारखंड में दस लाख बच्चों के पास बैंक खाता नहीं, MDM की राशि फंसी

कोरोना संकट को देखते हुए फिर स्कूल बंद हो गए हैं. इस बीच गरीब बच्चों को भोजन की परेशानी न हो, इसके लिए mid day meal programme के तहत उन्हें चावल और कुकिंग कॉस्ट की राशि खाते में दी जानी है, लेकिन झारखंड के दस लाख से अधिक बच्चों के पास बैंक खाते ही नहीं हैं. ऐसे में इनकी राशि फंस गई है, जबकि केंद्र सरकार की ओर से मध्याह्न भोजन योजना (MDM ) के तहत राशि आवंटित कर दी गई है.

  • झारखंड में मौसम ने बदला अपना मिजाज, राजस्थान में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का दिखेगा असर

झारखंड में मौसम एक बार फिर बदल सकता है. राजस्थान में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन के असर के कारण झारखंड के कई जिलों में बाद छाए हुए हैं. इसके साथ ही 10 और 11 जनवरी को कई जिलों में बारिश हो सकती है. 14 जनवरी से झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का धीरे-धीरे असर खत्म हो जाएगा जिसके कारण ठंड में बढ़ोतरी होगी.

  • MGNREGA Yojana Dhanbad: जेसीबी से कराई जा रही डोभा की खुदाई, लोगों को काम दिलाने के लिए बनाई गई है योजना

मनरेगा योजना में गड़बड़ी का मामला आम होता जा रहा है. ताजा मामला धनबाद का है. धनबाद में मनरेगा में अनियमितता का मामला सामने आया है. आंखद्वारा पंचायत में इस योजना से बन रहे डोभा में जेसीबी से खुदाई का खुलासा हुआ है. इसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया. बाद में अफसर भी पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.