ETV Bharat / city

TOP10@9PM: ले. जनरल (रि.) अनिल चौहान होंगे देश के नए सीडीएस, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 9:01 PM IST

ले. जनरल (रि.) अनिल चौहान होंगे देश के नए सीडीएस, आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में महारत हासिल, झारखंड में 24 के लिए बिछाया चौसर, सभी 14 सीटों को जीतने का किया दावा हिरण में लंपी वायरस फैलने की खबर से मचा हड़कंप, PTR में हर दिन घुसते हैं 1.67 लाख मवेशी, जारी हुआ एसओपी, झारखंड में डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस का नया और अनूठा फॉर्मूला, जानिए नियम और शर्तें...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

Etv Bharat
Etv Bharat
  • ले. जनरल (रि.) अनिल चौहान होंगे देश के नए सीडीएस, आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में महारत हासिल

भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को देश के द्वितीय चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त किया. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) ने लगभग 40 वर्षों से अधिक के करियर में कई कमांड, स्टाफ और सहायक नियुक्तियां की थीं. उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों में काफी अनुभव है. जन. बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस थे. उनके निधन के बाद से यह पद खाली था.

  • झारखंड में 24 के लिए बिछाया चौसर, सभी 14 सीटों को जीतने का किया दावा

झारखंड में 2024 के जीत के लिए बीजेपी ने अभी से ही चौसर बिछा दिया है (BJP Mission 24 in Jharkhand). बीजेपी की झारखंड प्रभारी ने दावा किया है कि वे सभी 14 सीटों पर कब्जा जमाएंगे. इसके लिए उन्होंने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है.

  • रांची में भव्य पंडालों तक आसानी से पहुंचना है तो देख लीजिए ट्रैफिक प्लान

राजधानी रांची में इस बार शारदीय नवरात्रि 2022 (Sharadiya Navratri 2022) में दुर्गा पूजा को लेकर बेहद उत्साह है, एक दर्जन से ज्यादा भव्य पंडालों का निर्माण इस बार रांची (Durga puja pandal Ranchi) में किया गया है. यहां तक पहुंचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया है, यदि आप घर से निकलने से पहले इसे समझ लें तो पंडालों तक पहुंचने में आसानी होगी.

  • हिरण में लंपी वायरस फैलने की खबर से मचा हड़कंप, PTR में हर दिन घुसते हैं 1.67 लाख मवेशी, जारी हुआ एसओपी

हिरण में लंपी वायरस फैलने (Lumpy virus in deer) की खबर के बाद पीटीआर अलर्ट हो गया है. पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve) में हर दिन करीह 1.67 लाख मवेशी घुसते हैं. इससे यहां भी लंपी वायरस फैलने का खतरा मंडरा रहा है. इसे देखते हुए पीटीआई ने एसओपी जारी किया है.

  • झारखंड में डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस का नया और अनूठा फॉर्मूला, जानिए नियम और शर्तें

झारखंड में सरकारी डॉक्टरों को प्राइवेट पैक्टिस (Government Doctor Private Practice) की इजाजत मिल गई है. पाइवेट प्रैक्टिस का यह नया फार्मूला अनूठा है. जानिए इसके लिए क्या-क्या शर्तें लागू होंगी?

  • हेमंत सरकार को राज्यपाल से एक और झटका, कोर्ट फीस संशोधन विधेयक को किया वापस

राज्यपाल रमेश बैस ने हेमंत सरकार को एक और झटका दिया है. उन्होंने कोर्ट फीस संशोधन विधेयक को वापस कर दिया है (Governor Ramesh Bais Returned Court Fee Bill 2021). गजट प्रकाशित होने के बाद से ही कोर्ट फीस में बढ़ोतरी को वकीलों में जबरदस्त विरोध था. इस मामले में उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा था.

  • रांची में पुलिस का फ्लैग मार्च, मंदिर में तोड़फोड़ की वजह से कायम है तनाव

रांची के मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर की प्रतिमा खंडित (Damaged Statue of Hanuman temple in Ranchi) कर दिया गया. इससे कुछ इलाकों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस स्थिति को देखते हुए रांची पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है.

  • कोर्ट फीस बढ़ोतरी मामलाः बिल पर पुनर्विचार के लिए सरकार को निर्देशित करेगा राजभवन, HC में भी है मामला

झारखंड में कोर्ट फीस बढ़ाने के मामले में राज्यपाल रमेश बैस(governor ramesh bais) ने सरकार को फिर विचार करने के लिए निर्देशित करने का फैसला लिया है. उनका मानना है कि आदिवासी हित में इस मामले में पुनर्विचार जरूरी है.

  • मोदी सरकार की त्योहारों पर सौगात, केंद्रीय कर्मचारियों का DA चार फीसदी बढ़ा

कैबिनेट की बैठक में मुफ्त अनाज योजना का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

  • नोटबंदी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- 'क्या यह मुद्दा जिंदा है'?

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अब्दुल नजीर की संविधान पीठ ने कहा कि वह 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने के केंद्र के 2016 के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 12 अक्टूबर को सुनवाई करेगी.

  • ले. जनरल (रि.) अनिल चौहान होंगे देश के नए सीडीएस, आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में महारत हासिल

भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को देश के द्वितीय चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त किया. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) ने लगभग 40 वर्षों से अधिक के करियर में कई कमांड, स्टाफ और सहायक नियुक्तियां की थीं. उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों में काफी अनुभव है. जन. बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस थे. उनके निधन के बाद से यह पद खाली था.

  • झारखंड में 24 के लिए बिछाया चौसर, सभी 14 सीटों को जीतने का किया दावा

झारखंड में 2024 के जीत के लिए बीजेपी ने अभी से ही चौसर बिछा दिया है (BJP Mission 24 in Jharkhand). बीजेपी की झारखंड प्रभारी ने दावा किया है कि वे सभी 14 सीटों पर कब्जा जमाएंगे. इसके लिए उन्होंने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है.

  • रांची में भव्य पंडालों तक आसानी से पहुंचना है तो देख लीजिए ट्रैफिक प्लान

राजधानी रांची में इस बार शारदीय नवरात्रि 2022 (Sharadiya Navratri 2022) में दुर्गा पूजा को लेकर बेहद उत्साह है, एक दर्जन से ज्यादा भव्य पंडालों का निर्माण इस बार रांची (Durga puja pandal Ranchi) में किया गया है. यहां तक पहुंचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया है, यदि आप घर से निकलने से पहले इसे समझ लें तो पंडालों तक पहुंचने में आसानी होगी.

  • हिरण में लंपी वायरस फैलने की खबर से मचा हड़कंप, PTR में हर दिन घुसते हैं 1.67 लाख मवेशी, जारी हुआ एसओपी

हिरण में लंपी वायरस फैलने (Lumpy virus in deer) की खबर के बाद पीटीआर अलर्ट हो गया है. पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve) में हर दिन करीह 1.67 लाख मवेशी घुसते हैं. इससे यहां भी लंपी वायरस फैलने का खतरा मंडरा रहा है. इसे देखते हुए पीटीआई ने एसओपी जारी किया है.

  • झारखंड में डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस का नया और अनूठा फॉर्मूला, जानिए नियम और शर्तें

झारखंड में सरकारी डॉक्टरों को प्राइवेट पैक्टिस (Government Doctor Private Practice) की इजाजत मिल गई है. पाइवेट प्रैक्टिस का यह नया फार्मूला अनूठा है. जानिए इसके लिए क्या-क्या शर्तें लागू होंगी?

  • हेमंत सरकार को राज्यपाल से एक और झटका, कोर्ट फीस संशोधन विधेयक को किया वापस

राज्यपाल रमेश बैस ने हेमंत सरकार को एक और झटका दिया है. उन्होंने कोर्ट फीस संशोधन विधेयक को वापस कर दिया है (Governor Ramesh Bais Returned Court Fee Bill 2021). गजट प्रकाशित होने के बाद से ही कोर्ट फीस में बढ़ोतरी को वकीलों में जबरदस्त विरोध था. इस मामले में उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा था.

  • रांची में पुलिस का फ्लैग मार्च, मंदिर में तोड़फोड़ की वजह से कायम है तनाव

रांची के मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर की प्रतिमा खंडित (Damaged Statue of Hanuman temple in Ranchi) कर दिया गया. इससे कुछ इलाकों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस स्थिति को देखते हुए रांची पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है.

  • कोर्ट फीस बढ़ोतरी मामलाः बिल पर पुनर्विचार के लिए सरकार को निर्देशित करेगा राजभवन, HC में भी है मामला

झारखंड में कोर्ट फीस बढ़ाने के मामले में राज्यपाल रमेश बैस(governor ramesh bais) ने सरकार को फिर विचार करने के लिए निर्देशित करने का फैसला लिया है. उनका मानना है कि आदिवासी हित में इस मामले में पुनर्विचार जरूरी है.

  • मोदी सरकार की त्योहारों पर सौगात, केंद्रीय कर्मचारियों का DA चार फीसदी बढ़ा

कैबिनेट की बैठक में मुफ्त अनाज योजना का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

  • नोटबंदी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- 'क्या यह मुद्दा जिंदा है'?

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अब्दुल नजीर की संविधान पीठ ने कहा कि वह 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने के केंद्र के 2016 के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 12 अक्टूबर को सुनवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.