ETV Bharat / city

TOP10@9PM:रामगढ़ विधायक को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand news

रामगढ़ विधायक को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, निचली अदालत से जारी गैर जमानती वारंट को किया खारिज, दुमका में दहेज के लिए महिला की हत्या, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार रजरप्पा मंदिर में दूर दराज से पहुंच रहे भक्त, शरीर पर नौ कलश रख व्रत कर रही महिला आकर्षण का केंद्र बनी, दुर्गा पूजा के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश, मां दुर्गा पर आपत्तिजन टिप्पणी करने वाले पर केस दर्ज करने का आवेदन...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 9:03 PM IST

  • रामगढ़ विधायक को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, निचली अदालत से जारी गैर जमानती वारंट को किया खारिज

झारखंड हाई कोर्ट से रामगढ़ विधायक ममता देवी (Ramgarh MLA Mamta Devi) को बड़ी राहत मिली है. अदालत ने गोला गोलीकांड में विधायक (MLA Mamta Devi in Gola firing) के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को खारिज कर दिया है.

  • दुमका में दहेज के लिए महिला की हत्या, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

दुमका में दहेज के लिए एक महिला की हत्या कर दी गई है(Woman murdered for dowry in Dumka). इस मामले में मृतका के पिता ने सरैाहाट थाने में मामला दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति और उससे पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

  • रजरप्पा मंदिर में दूर दराज से पहुंच रहे भक्त, शरीर पर नौ कलश रख व्रत कर रही महिला आकर्षण का केंद्र बनी

शारदीय नवरात्रि 2022 (Shardiya navratri puja 2022) में रजरप्पा मंदिर (Rajrappa temple ramgarh) में पूजा अर्चना के लिए इन दिनों देश भर से भक्त पहुंच रहे हैं. बिहार से यहां पहुंची एक महिला आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. यह महिला अपने शरीर पर नौ कलश रखकर निर्जला व्रत रख रही है.

  • रांची के बाद अब खूंटी में डायन बताकर हत्या, देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट

रांची में अभी डायन बताकर हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि खूंटी में भी इसी तरह की एक हत्या हो गई (Woman murdered by pretending to be witch). खूंटी में मंगरा नाग ने अपनी भाभी को डायन बताकर पीट पीटकर मार डाला. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.

  • रजरप्पा मंदिर में दूर दराज से पहुंच रहे भक्त, शरीर पर नौ कलश रख व्रत कर रही महिला आकर्षण का केंद्र बनी

शारदीय नवरात्रि 2022 (Shardiya navratri puja 2022) में रजरप्पा मंदिर (Rajrappa temple ramgarh) में पूजा अर्चना के लिए इन दिनों देश भर से भक्त पहुंच रहे हैं. बिहार से यहां पहुंची एक महिला आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. यह महिला अपने शरीर पर नौ कलश रखकर निर्जला व्रत रख रही है.

  • दुर्गा पूजा के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश, मां दुर्गा पर आपत्तिजन टिप्पणी करने वाले पर केस दर्ज करने का आवेदन

रांची में दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में उमंग और उत्साह है. दो सालों के बाद भव्य तरीके से हो रहे दुर्गा पूजा के लिए कई थीम पर राजधानी पंडाल बनाए गए हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो त्योहार के इस माहौल को खराब करना चाहते हैं. इसके लिए वे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं (Objectionable remarks on Maa Durga in Ranchi ). इसे लेकर जगगनाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.

  • बिहार झारखंड को जोड़ने वाली कोडरमा घाटी में खुलेगा ट्रामा सेंटर, सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए बनाई गई योजना

कोडरमा घाटी में ट्रामा सेंटर खुलेगा (Trauma center will open in Koderma valley). इसको लेकर कोडरमा प्रशासन ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है. राज्य सरकार ने प्रस्ताव पर सहमति दे देती है तो मेघातरी या घाटी में ट्रामा सेंटर निर्माण करवाया जाएगा, ताकि दुर्घटना में घायल मरीजों को तत्काल इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा सके.

  • VIDEO: देखिए पीटीआर के सांभर इनक्लोजर से तेंदुआ कैसे निकला बाहर

पलामू टाइगर रिजर्व के करीब 14 हेक्टेयर में फैले सांभर इनक्लोजर बारेसाढ़ (Sambhar Enclosure of Palamu Tiger Reserve) में तेंदुआ करीब 40 घंटे तक घुसा रहा. पीटीआर के अधिकारी और कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद तेंदुआ को इनक्लोजर से बाहर निकाला है.

  • घाटशिला में रांची के जमीन व्यवसायी पर फायरिंग, प्रॉपर्टी डीलर और ड्राइवर जख्मी

पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला में अपराधियों ने रांची के प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी (Ranchi property dealer shot in Ghatshila) है. जमीन व्यवसायी पर फायरिंग में उनका ड्राइवर भी जख्मी हुआ है. धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के मौदाशोली के पास ये घटना हुई है.

  • ट्राइबल बच्चियों के सपनों को मिली उड़ान, ट्रेनिंग के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने होसूर के लिए किया रवाना

झारखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से तमिलनाडु के सफर पर निकलीं जनजातीय बच्चियों को सपनों का उड़ान देने में केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय ने अहम भूमिका निभाई है. मंगलवार को हटिया स्टेशन से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने तमिलनाडु के होसूर के लिए चयनित करीब 900 बच्चियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखार रवाना किया (Jharkhand tribal girls to Tamil Nadu for training).

  • रामगढ़ विधायक को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, निचली अदालत से जारी गैर जमानती वारंट को किया खारिज

झारखंड हाई कोर्ट से रामगढ़ विधायक ममता देवी (Ramgarh MLA Mamta Devi) को बड़ी राहत मिली है. अदालत ने गोला गोलीकांड में विधायक (MLA Mamta Devi in Gola firing) के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को खारिज कर दिया है.

  • दुमका में दहेज के लिए महिला की हत्या, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

दुमका में दहेज के लिए एक महिला की हत्या कर दी गई है(Woman murdered for dowry in Dumka). इस मामले में मृतका के पिता ने सरैाहाट थाने में मामला दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति और उससे पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

  • रजरप्पा मंदिर में दूर दराज से पहुंच रहे भक्त, शरीर पर नौ कलश रख व्रत कर रही महिला आकर्षण का केंद्र बनी

शारदीय नवरात्रि 2022 (Shardiya navratri puja 2022) में रजरप्पा मंदिर (Rajrappa temple ramgarh) में पूजा अर्चना के लिए इन दिनों देश भर से भक्त पहुंच रहे हैं. बिहार से यहां पहुंची एक महिला आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. यह महिला अपने शरीर पर नौ कलश रखकर निर्जला व्रत रख रही है.

  • रांची के बाद अब खूंटी में डायन बताकर हत्या, देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट

रांची में अभी डायन बताकर हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि खूंटी में भी इसी तरह की एक हत्या हो गई (Woman murdered by pretending to be witch). खूंटी में मंगरा नाग ने अपनी भाभी को डायन बताकर पीट पीटकर मार डाला. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.

  • रजरप्पा मंदिर में दूर दराज से पहुंच रहे भक्त, शरीर पर नौ कलश रख व्रत कर रही महिला आकर्षण का केंद्र बनी

शारदीय नवरात्रि 2022 (Shardiya navratri puja 2022) में रजरप्पा मंदिर (Rajrappa temple ramgarh) में पूजा अर्चना के लिए इन दिनों देश भर से भक्त पहुंच रहे हैं. बिहार से यहां पहुंची एक महिला आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. यह महिला अपने शरीर पर नौ कलश रखकर निर्जला व्रत रख रही है.

  • दुर्गा पूजा के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश, मां दुर्गा पर आपत्तिजन टिप्पणी करने वाले पर केस दर्ज करने का आवेदन

रांची में दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में उमंग और उत्साह है. दो सालों के बाद भव्य तरीके से हो रहे दुर्गा पूजा के लिए कई थीम पर राजधानी पंडाल बनाए गए हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो त्योहार के इस माहौल को खराब करना चाहते हैं. इसके लिए वे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं (Objectionable remarks on Maa Durga in Ranchi ). इसे लेकर जगगनाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.

  • बिहार झारखंड को जोड़ने वाली कोडरमा घाटी में खुलेगा ट्रामा सेंटर, सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए बनाई गई योजना

कोडरमा घाटी में ट्रामा सेंटर खुलेगा (Trauma center will open in Koderma valley). इसको लेकर कोडरमा प्रशासन ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है. राज्य सरकार ने प्रस्ताव पर सहमति दे देती है तो मेघातरी या घाटी में ट्रामा सेंटर निर्माण करवाया जाएगा, ताकि दुर्घटना में घायल मरीजों को तत्काल इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा सके.

  • VIDEO: देखिए पीटीआर के सांभर इनक्लोजर से तेंदुआ कैसे निकला बाहर

पलामू टाइगर रिजर्व के करीब 14 हेक्टेयर में फैले सांभर इनक्लोजर बारेसाढ़ (Sambhar Enclosure of Palamu Tiger Reserve) में तेंदुआ करीब 40 घंटे तक घुसा रहा. पीटीआर के अधिकारी और कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद तेंदुआ को इनक्लोजर से बाहर निकाला है.

  • घाटशिला में रांची के जमीन व्यवसायी पर फायरिंग, प्रॉपर्टी डीलर और ड्राइवर जख्मी

पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला में अपराधियों ने रांची के प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी (Ranchi property dealer shot in Ghatshila) है. जमीन व्यवसायी पर फायरिंग में उनका ड्राइवर भी जख्मी हुआ है. धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के मौदाशोली के पास ये घटना हुई है.

  • ट्राइबल बच्चियों के सपनों को मिली उड़ान, ट्रेनिंग के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने होसूर के लिए किया रवाना

झारखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से तमिलनाडु के सफर पर निकलीं जनजातीय बच्चियों को सपनों का उड़ान देने में केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय ने अहम भूमिका निभाई है. मंगलवार को हटिया स्टेशन से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने तमिलनाडु के होसूर के लिए चयनित करीब 900 बच्चियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखार रवाना किया (Jharkhand tribal girls to Tamil Nadu for training).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.