रांची: झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए आप भी अपने विचार और सुझाव साझा कर सकते हैं.
- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार है BJP का प्लान, आज सभी नेता करेंगे जनसंपर्क. इसकी जिम्मेदारी सभी नेताओं को दी गई है.
- पटना पहुंची स्क्रीनिंग कमेटी का दो दिनों तक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में भावी उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग करेगी और उनका बायोडाटा क्लेक्ट करेगी.
- आज तेज बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान समुद्र अशांत रहेगा और मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है.
- JEE एडवांस की परीक्षा आज होगी. दो शिफ्टों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की गई है. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.
- राजधानी रांची के कुछ निजी अस्पताल और क्लिनिक के साथ जांच लैब में बिना अनुमति के रैपिड एंटीजन जांच की जा रही है. ऐसे में मरीजों के साथ धोखाधड़ी न हो इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने उड़नदस्ता टीम का गठन किया है, जो कुछ निजी अस्पतालों और क्लिनिक में छापेमारी करेगी.
- रांची में महानगर दुर्गा पूजा समिति की आज बैठक होगी. बिहार क्लब स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की गई है.
- हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को डॉटर्स डे (Daughter's Day 2020) या बेटी दिवस मनाया जाता है. इस दिन लोग अपनी बेटियों को उपहार देते हैं और उनके साथ मसय बीताते हैं.
- आज विश्व पर्यटन दिवस मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत वर्ष 1980 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने की थी.
- जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जा रहा है. IPL-2020 में क्रिकेट का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा है. आज खेले जाने वाले 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब दो-दो हाथ करेगी. दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर लोगों में रोमांच बरकरार है.