ETV Bharat / city

24 सितंबर की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

10 बड़ी खबरों में सबसे पहले बात करेंगे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोगों से फिटनेस को लेकर बात करेंगे. इस कार्यक्रम को फिट इंडिया डायलॉग नाम दिया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 43 पुलों का उद्घाटन करेंगे, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सरगर्मी तेज है. दिल्ली में आज NDA की सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है. छठी जेपीएससी परीक्षा के परिणाम मामले पर आज झारखंड हाई कोर्ट में विस्तृत सुनवाई होगी.

top 10 news of jharkhand, jharkhand top 10 news, झारखंड की खबरें, झारखंड की 10 बड़ी खबरें
10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 7:02 AM IST

  • रांची: झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.
    इन खबरों पर रहेगी विशेष नजर
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोगों से फिटनेस को लेकर बात करेंगे. इस कार्यक्रम को फिट इंडिया डायलॉग नाम दिया गया है. प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में फिटनेस को बढ़ावा देने वाले लोगों से रूबरू होंगे. विराट कोहली और एक्टर मिलिंद सोमण भी तंदुरुस्ती के राज बताएंगे
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 43 पुलों का उद्घाटन करेंगे, BRO की ओर से सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 43 स्थायी पुलों का निर्माण किया गया है.
  • बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सरगर्मी तेज है. गठबंधन दलों के शीर्ष नेतृत्व के नेता लगातार मुलाकात कर सीट शेयरिंग पर एकमत बनाने में जुटे हुए हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं दिल्ली में आज NDA की सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है. ताजा जानकारी के मुताबिक बिहार में बीजेपी 122 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं जदयू के हिस्से में 121 सीटें जाने की बात कही जा रही है. जहां तक बात है लोजपा की तो बीजेपी अपने कोटे से 22 सीट लोजपा को दे सकती है. वहीं, एनडीए का हिस्सा बने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को जदयू अपने कोटे से 6 सीट दे सकती है.
  • बिहार में चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं. वर्चुअली नहीं अब सीएम सशरीर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. गुरूवार को भी पटना के पार्टी ऑफिस में वो पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे. बता दें कि इससे पहले उन्होंने बुधवार को भी दफ्तर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों को लेकर मंथन किया था.
  • कृषि विधेयकों के खिलाफ आद से कांग्रेस राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद के सी वेणुगोपाल ने कहा कि इन विधेयकों के खिलाफ किसानों और गरीब लोगों के दो करोड़ हस्ताक्षर जुटाने के लिए पार्टी अभियान चलाएगी.
  • नेट परीक्षा 16 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाली थी. अब यह आज से आयोजित होगी. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने दी जानकारी.
  • छठी जेपीएससी परीक्षा के परिणाम मामले पर आज झारखंड हाई कोर्ट में विस्तृत सुनवाई होगी.
  • रांची में कोविड-19 की स्थिति में शिक्षा की वर्तमान चुनौतियों को लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो वेबिनार के जरिए आज राज्य के तमाम शिक्षा पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. साथ ही शिक्षा जगत से जुड़ी इस चर्चा में विभागीय सचिव समेत विभाग के कई वरीय अधिकारी भी जुड़ेंगे.
  • झारखंड के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.
  • आईपीएल के 13वें संस्करण में क्रिकेट का रोमांच पूरे चरम पर है. आज किंग्स 11 पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम दो-दो हाथ करेंगी. ये मैच दुबई के इंटनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

  • रांची: झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.
    इन खबरों पर रहेगी विशेष नजर
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोगों से फिटनेस को लेकर बात करेंगे. इस कार्यक्रम को फिट इंडिया डायलॉग नाम दिया गया है. प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में फिटनेस को बढ़ावा देने वाले लोगों से रूबरू होंगे. विराट कोहली और एक्टर मिलिंद सोमण भी तंदुरुस्ती के राज बताएंगे
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 43 पुलों का उद्घाटन करेंगे, BRO की ओर से सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 43 स्थायी पुलों का निर्माण किया गया है.
  • बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सरगर्मी तेज है. गठबंधन दलों के शीर्ष नेतृत्व के नेता लगातार मुलाकात कर सीट शेयरिंग पर एकमत बनाने में जुटे हुए हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं दिल्ली में आज NDA की सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है. ताजा जानकारी के मुताबिक बिहार में बीजेपी 122 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं जदयू के हिस्से में 121 सीटें जाने की बात कही जा रही है. जहां तक बात है लोजपा की तो बीजेपी अपने कोटे से 22 सीट लोजपा को दे सकती है. वहीं, एनडीए का हिस्सा बने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को जदयू अपने कोटे से 6 सीट दे सकती है.
  • बिहार में चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं. वर्चुअली नहीं अब सीएम सशरीर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. गुरूवार को भी पटना के पार्टी ऑफिस में वो पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे. बता दें कि इससे पहले उन्होंने बुधवार को भी दफ्तर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों को लेकर मंथन किया था.
  • कृषि विधेयकों के खिलाफ आद से कांग्रेस राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद के सी वेणुगोपाल ने कहा कि इन विधेयकों के खिलाफ किसानों और गरीब लोगों के दो करोड़ हस्ताक्षर जुटाने के लिए पार्टी अभियान चलाएगी.
  • नेट परीक्षा 16 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाली थी. अब यह आज से आयोजित होगी. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने दी जानकारी.
  • छठी जेपीएससी परीक्षा के परिणाम मामले पर आज झारखंड हाई कोर्ट में विस्तृत सुनवाई होगी.
  • रांची में कोविड-19 की स्थिति में शिक्षा की वर्तमान चुनौतियों को लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो वेबिनार के जरिए आज राज्य के तमाम शिक्षा पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. साथ ही शिक्षा जगत से जुड़ी इस चर्चा में विभागीय सचिव समेत विभाग के कई वरीय अधिकारी भी जुड़ेंगे.
  • झारखंड के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.
  • आईपीएल के 13वें संस्करण में क्रिकेट का रोमांच पूरे चरम पर है. आज किंग्स 11 पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम दो-दो हाथ करेंगी. ये मैच दुबई के इंटनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.