रांची: झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.
- प्रधानमंत्री मोदी बिहार में महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले फोरलेन पुल का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शिलान्यास कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे.
- किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज एक बैठक बुलाई है. इस बैठक के दौरान सोनिया गांधी सभी कार्यकर्ताओं के सामने न्यू फॉर्म बिल को लेकर चर्चा करेंगी.
- झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र की कार्यवाही का आज दूसरा दिन है. 22 सितंबर तक विधानसभा का सत्र चलेगा. इस तरह यह तीन दिनों का मानसून सत्र है.
- झारखंड में सहायक पुलिसकर्मियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वो लगातार कई दिनों से राजधानी के मोरहाबादी मैदान में डटे हुए हैं. विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में आए सहायक पुलिसकर्मी प्रदेश के मुखिया से नियमितीकरण की मांग पर अड़े हुए हैं.
- योग शिक्षिका राफिया नाज की ओर से जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ दायर शिकायतवाद याचिका मामले में रांची व्यवहार न्यायालय में सुनवाई होगी. विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ योग शिक्षिका राफिया नाज ने बीते 19 अगस्त को रांची व्यवहार न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कर आपराधिक मानहानि का दावा किया है.
- सरायकेला झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के बैनर तले विद्युत विभाग के कामगार और कर्मचारी अब आज से कामकाज प्रभावित करते हुए टूल डाउन और पेन डाउन हड़ताल पर जाएंगे. विगत 2 महीने से लगातार मांगों के समर्थन को लेकर अधीक्षण अभियंता की ओर से केवल आश्वासन दिए जाने के बाद आखिरकार कामगारों ने यह निर्णय लिया है.
- विवादों में रहे छठी जेपीएससी परीक्षा से संबंधित सभी अलग-अलग मामलों की आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.
- रेलवे ने कहा कि वह 21 सितंबर से 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में से 19 जोड़ी ट्रेनों के लिए हमसफर एक्सप्रेस का किराया लिया जाएगा, लखनऊ से दिल्ली के बीच क्लोन ट्रेन का किराया जनशताब्दी एक्सप्रेस के बराबर होगा.
- रांची में रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय आज से ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो जाएगी.
- झारखंड के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.