रांची: झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.
- लोकसभा में कंपनी संशोधन विधेयक 2020 पास हुआ जिसके बाद कार्यवाही रविवार 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. आज 3 बजे से फिर कार्यवाही शुरू होगी.
- दो मंत्रियों और एक बीजेपी सांसद के सत्र के दौरान कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद मानसून सत्र को तय अवधि से पहले समाप्त हो सकता है. सत्र को एक अक्टूबर से पहले ही खत्म करने पर विचार हो रहा है.
- रांची समेत 16 जिलों में चलेगा कोरोना जांच के लिए विशेष अभियान, आज 1 लाख से अधिक लोगों की टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है.
- झारखंड में सहायक पुलिसकर्मियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वो लगातार कई दिनों से राजधानी के मोरहाबादी मैदान में डटे हुए हैं. विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में आए सहायक पुलिसकर्मी प्रदेश के मुखिया से नियमितीकरण की मांग पर अड़े हुए हैं.
- झारखंड के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.
- हिमाचल प्रदेश में आज से 12 रूटों पर रात्रि बस सेवा चलाने का निर्णय लिया है. परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि पालमपुर-शिमला-पालमपुर वाया मंडी रूट पर बस सायं पालमपुर से 6:45 बजे और शिमला से रात्रि 9 बजे चलेगी. पालमपुर-भरमौर-कुगति वाया टांडा कांगड़ा रूट पर बस पालमपुर से दोपहर बाद 3:40 बजे चलेगी और कुगति से शाम 4:45 बजे चलेगी.
- भारतीय थल सेना में भर्ती होने के लिए पंजीकरण करने का रविवार को अंतिम मौका है. इच्छुक युवा रविवार शाम तक सेना की अधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करवा सकते हैं. बिना पंजीकरण वाले युवाओं को मौका नहीं दिया जाएगा. भारतीय थल सेना में प्रदेश के युवाओं के लिए होने वाली भर्ती कोरोना महामारी के कारण कुछ समय के लिए स्थगित की गई है, जब भी इस भर्ती का आयोजन होगा तो उसके लिए फिर से पंजीकरण नहीं किया जाएगा.
- कोरोना संक्रमण को देखते हुए मार्च से भक्तों के लिए बंद संकट मोचन का दरबार 20 सितंबर यानी आज से भक्तों के लिए खोल दिया गया है. फिलहाल प्रतिदिन सिर्फ नौ घंटे ही मंदिर खोला जाएगा और एक बार में दस लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा. बाहर निकलने के बाद ही अन्य दस लोगों को मंदिर में प्रवेश मिलेगा.
- आईसीएसई10वीं-12वीं बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. स्टूडेंट 22 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
- भारत के बाद अब अमेरिका में भी चीनी वीडियो एप टिक टॉक (Tik Tok) और मैसेजिंग एप वीचैट (WeChat) बैन होने जा रहे है. आज से अमेरिका में इन एप्स की डाउनलोडिंग बंद हो जाएगी. बता दें कि भारत ने इस साल अब तक 224 चीनी एप्स को बैन कर दिया था, जिसका अमेरिकी प्रशासन ने स्वागत किया था.