झारखंड में आज क्या कुछ होने वाला है. उस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर...ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा रूबरू
- झारखंड में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए वोटिंग होगी. शिबू सोरेन, दीपक प्रकाश और शहजादा अनवर तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जेल में बंद भाजपा विधायक ढुल्लू महतो भी वोट डालेंगे. चुनाव के लिए घमासान मचा हुआ है.
- शहीद गणेश हांसदा का पार्थिव शरीर रांची से पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा ले जाया जाएगा. यहां गृहग्राम में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी.
- शहीद कुंदन कुमार ओझा को आज साहिबगंज के डिहारी गांव में अंतिम विदाई दी जाएगी. उनके पार्थिव शरीर को पटना में गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद गृहग्राम भेजा गया है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक करेंगे. इस बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे. गलवान वैली में भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प में 20 जवानों की शहादत के बाद की स्थिति पर चर्चा की जाएगी.
- झारखंड में आज से कपड़े और जूते की दुकानें खुल जाएंगी. राज्य के मुख्य सचिव के आदेश के अनुसार कंटेनमेंट जोन छोड़कर सभी जगह दुकान कोल सकते हैं. लॉकडाउन के चलते करीब 90 दिन बाद दुकानें खोली जाएंगी
- कोरोना के लेकर बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में फैली अव्यवस्था को दूर करने और केंद्र सरकार के गाइडलाइंस के अनुरूप व्यवस्था करने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
- पलामू के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को जांचने के लिए सीएमआर की टीम पलामू पहुंची है. आज दो प्रखंड के छह गांव के लोगों की प्रतिरोधक क्षमता की जांच की जाएगी.
- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर झारखंड कांग्रेस की ओर से केक काटने के बजाय गरीब और जरूरतमंदों के बीच अनाज वितरण होगा. इस अवसर पर अनेक सादगीपूर्ण कार्यक्रम होंगे.
- महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में हिंसा के आरोपी गौतम नवलखा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई. गौतम नवलखा उन पांच मानवाधिकार कार्यकर्ताओं में से एक हैं, जिन्हें माओवादियों के साथ कथित संबंधों और भीमा कोरेगांव हिंसा में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किया गया था.
- वेब सीरीज पर मुजफ्फरपुर सीजीएम कोर्ट (बिहार) में एकता कपूर के खिलाफ कोर्ट में शिकायत पर सुनवाई. सेना को अपमानित करने के आरोप में फिल्म निर्माता शोभा कपूर व एकता कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है.