रांची: आज की जिन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर. देखिए न्यूज टूडे में...
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'इंडिया ग्लोबल वीक-2020' को संबोधित करेंगे, जो कि कोविड-19 के बाद के समय में वैश्विक दर्शकों के लिए उनका पहला संबोधन होगा. गुरुवार और शनिवार के बीच होने वाले आयोजन के वक्ताओं की सूची में मोदी सबसे ऊपर हैं. उनके अलावा, भारत से विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, आईटी एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पांडे भी इसका हिस्सा हैं.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कुछ गैर-सरकारी संगठन के प्रतिनिधियों से बात करेंगे. कोरोना संकट काल में इन संगठनों ने गरीबों की मदद की है और कई लोगों को खाना खिलाने का काम किया है. ये संगठन शिक्षा, धार्मिक, स्वास्थ्य, होटल और अन्य व्यवसायिक क्षेत्रों में सक्रिय हैं.
- कोरोना संकट के बीच रिम्स में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का आज हर्निया का ऑपरेशन होगा. बुधवार को रिम्स पहुंचकर मंत्री ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया था. जिसमें जांच रिपोर्ट नॉर्मल आया है. बता दें कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की तबीयत थोड़ी नासाज चल रही है. मंगलवार रात से ही वे रिम्स के डॉक्टरों के संपर्क में हैं.
- झारखंड हाई कोर्ट में लेक्चरर नियुक्ति घोटाले मामले में कई आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. बता दें कि 2008 में व्याख्याता पद पर अभ्यार्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा की थी. सीबीआई ने पिछले साल सितंबर महीने में 60 से अधिक लोगों के खिलाफ जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल की थी.
- देश और राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल के सभी कंटेनमेंट जोन में सम्पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. आज से लागू हो रहे लॉकडाउन के दौरान इन क्षेत्रों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की गतिविधियां बंद रहेगी. इस दिशा में राज्य के गृह सचिव अलापन बंधोपाध्याय ने एक आदेश जारी कर पश्चिम बंगाल के जिलाधिकारियों को कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए संपूर्ण लाकडाउन का पालन कराने का निर्देश दिया.
- पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड, पटना में आज जिलाध्यक्षों, प्रधान महासचिवों एंव नवगठित प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक होगी. यह बैठक दोपहर 12 बजे से होगी. वहीं, इस बैठक में राजद के सभी विधायक भी शामिल होंगे.
- बिहार लोजपा के प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष विधायक राजू तिवारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से बुधवार को मुलाकात की. इसके बाद बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक आज दिल्ली में शाम 5 बजे बुलाई गई है. चिराग पासवान ने आज संसदीय बोर्ड के सभी 11 सदस्यों को दिल्ली तलब किया है. बिहार संसदीय बोर्ड में सभी सदस्यों के साथ मीटिंग में आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी मौजूद होंगे.
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से शिक्षा विभाग की तरफ से की गई तैयारियों की जानकारी दी जाएगी. बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिये एकेडमिक गाइडलाइन जारी की है. जिसमें कोविड-19 को देखते हुए कई नए तरह के फैसले लिए गए गए हैं.
- आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोविड-19 से संबंधित मुद्दों को लेकर दोपहर 1 बजे करेगा वेबिनार का आयोजन. लोगों को करेंगे संबोधित, स्थिति और बचाव पर करेंगे चर्चा
- पौड़ी के सुमाड़ी स्थित एनआईटी के स्थाई कैंपस निर्माण मामले में आज नैनीताल हाई कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. कैंपस के स्थाई निर्माण को लेकर कॉलेज के पूर्व छात्र जसवीर सिंह ने हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. पिछली सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार समेत एनआईटी को जवाब पेश करने के आदेश दिए थे.