ETV Bharat / city

रांची: अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी का आज है जन्मदिन, परिवार में खुशी का माहौल

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 11:00 AM IST

आज यानि 13 जून को अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी का जन्मदिन है. वह अपने पूरे परिवार के साथ जन्मदिन मना रही हैं, जिससे परिवार में खुशी का माहौल है.

birthday of International archer Deepika Kumari
दीपिका कुमारी

रांची: अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी का आज जन्मदिन है. दीपिका कुमारी का जन्म 13 जून 1994 को रांची के रातू में हुआ था. एक गरीब परिवार में जन्मी यह तीरंदाज ने खेल के निचले पायदान से अपनी शुरुआत की और आज अंतरराष्ट्रीय पटल पर छा गई है. वहीं, 30 जून को तीरंदाज दीपिका और अतनु दास के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. दीपिका अपने पूरे परिवार के साथ अपना जन्मदिन भी मना रही हैं.

दीपिका के संघर्ष की कहानी लोगों को एक सीख देने वाली है. 13 जून में 1994 को झारखंड की राजधानी रांची के रातू में जन्मी दीपिका के पिता शिव नारायण महतो पहले मजदूरी करते थे. बाद में ऑटो चलाने लगे. परिवार में आर्थिक संकट होने के बावजूद दीपिका बचपन से ही अपने लक्ष्य के प्रति काफी गंभीर रहा करती थी. खेल के निचले पायदान से शुरुआत की और आज अंतरराष्ट्रीय पटल पर झारखंड का नाम रोशन कर रही हैं.

गरीब परिवार में जन्मी दीपिका ने विपरीत परिस्थिति को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ती गईं. अर्जुन अवॉर्डी दीपिका कुमारी को 2016 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया. दीपिका इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी थी. उनके पिता शिवनारायण बताते हैं कि दीपिका का बचपन से ही निशाना काफी अच्छा था. वह पत्थर मारकर पेड़ पर लगे आम को तोड़ लेती थी.

ये भी देखें- पलामूः मास्क न लगाने पर पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा, एसपी ने किया निलंबित

30 जून को शादी के बंधन में बंध जाएंगी

गौरतलब है कि 30 जून को दीपिका और तीरंदाज अतनु दास की शादी राजधानी रांची में ही आयोजित की गई है. कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए यह शादी समारोह रांची में ही आयोजित होगा. फिलहाल दीपिका का पूरा परिवार शादी समारोह को सफल बनाने में जुटे हैं. ईटीवी भारत की ओर से भी दीपिका को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.

रांची: अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी का आज जन्मदिन है. दीपिका कुमारी का जन्म 13 जून 1994 को रांची के रातू में हुआ था. एक गरीब परिवार में जन्मी यह तीरंदाज ने खेल के निचले पायदान से अपनी शुरुआत की और आज अंतरराष्ट्रीय पटल पर छा गई है. वहीं, 30 जून को तीरंदाज दीपिका और अतनु दास के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. दीपिका अपने पूरे परिवार के साथ अपना जन्मदिन भी मना रही हैं.

दीपिका के संघर्ष की कहानी लोगों को एक सीख देने वाली है. 13 जून में 1994 को झारखंड की राजधानी रांची के रातू में जन्मी दीपिका के पिता शिव नारायण महतो पहले मजदूरी करते थे. बाद में ऑटो चलाने लगे. परिवार में आर्थिक संकट होने के बावजूद दीपिका बचपन से ही अपने लक्ष्य के प्रति काफी गंभीर रहा करती थी. खेल के निचले पायदान से शुरुआत की और आज अंतरराष्ट्रीय पटल पर झारखंड का नाम रोशन कर रही हैं.

गरीब परिवार में जन्मी दीपिका ने विपरीत परिस्थिति को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ती गईं. अर्जुन अवॉर्डी दीपिका कुमारी को 2016 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया. दीपिका इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी थी. उनके पिता शिवनारायण बताते हैं कि दीपिका का बचपन से ही निशाना काफी अच्छा था. वह पत्थर मारकर पेड़ पर लगे आम को तोड़ लेती थी.

ये भी देखें- पलामूः मास्क न लगाने पर पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा, एसपी ने किया निलंबित

30 जून को शादी के बंधन में बंध जाएंगी

गौरतलब है कि 30 जून को दीपिका और तीरंदाज अतनु दास की शादी राजधानी रांची में ही आयोजित की गई है. कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए यह शादी समारोह रांची में ही आयोजित होगा. फिलहाल दीपिका का पूरा परिवार शादी समारोह को सफल बनाने में जुटे हैं. ईटीवी भारत की ओर से भी दीपिका को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.