रांची: पूरे देशभर में परीक्षा का दौर चल रहा है और सभी छात्र यही कोशिश करते हैं कि उन्हें सबसे अधिक अंक प्राप्त हो. ऐसे में छात्रों के ऊपर काफी दबाव रहता है. शिक्षकों और आभिभावकों के उपर भी कई तरह की जिम्मेदारियां होती है, उन्हें भी इस वक्त बच्चों के सपोर्ट में खड़ा रहना होता है. इसी विषय पर ईटीवी भारत इन दिनों मैट्रिक और इंटर के छात्रों को टिप्ट बानएं टॉप के जरीए उनकी मदद कर रही है.
छात्रों के जीवन में शिक्षक के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है. अभिभावक को चाहिए कि वह छात्रों पर अत्यधिक बोझ न डालें और न ही अंक लाने के लिए विचार करें. घर में जब बच्चों के पढ़ने का समय होता है इस वक्त टीवी से दूरी बना कर रखें, ताकि शांत माहौल में बच्चे पढ़ाई कर सकें.
ये भी पढ़ें- मैट्रिक-इंटर परीक्षा: कदाचार मुक्त आयोजित हो रही है परीक्षाएं, दूसरे दिन की हुई समाप्ति
बच्चों को हर चिज में स्पोर्ट करें, खेल हो या पढा़ई, पढ़ने के समय उनके साथ आप भी पढ़ें तो वो पढ़ाई में बोर नहीं होंगे और खेल के समय भी उनके साथ खेले. जितना ज्यादा हो सके घर का माहौल खुशनुमा और शांत रखें, ताकि बच्चे बिना किसी तनाव के अपनी कोर्स कंप्लीट कर सके. सभी बच्चे चाहते हैं कि उनका परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा रहे तो ऐसे में सभी माता-पिता को चाहिए वो अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने बच्चों को दें.