रांची: पुलिस ने एक ऐसे स्नैचर गिरोह का खुलासा किया है. ये बाइक की चोरी कर उसमें पुलिस के जैसा नंबर प्लेट लगाकर उसी बाइक से शहर में छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने इस गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.
ये भी पढ़ें- RJD सुप्रीमो से मिले राज्यसभा सांसद और पूर्व मंत्री, कहा- जल्द लोगों के बीच होंगे लालू
कैसे हुई गिरफ्तारी
रांची के रिम्स अस्पताल के पार्किंग से पिछले सप्ताह एक बाइक की चोरी कर ली गई थी. सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोरी की तस्वीर कैद हो गई थी. जिसके बाद पुलिस बाइक चोरों की तलाश में जुटी हुई थी. इसी बीच यह जानकारी मिली कि बाइक चोरी करने वाला अपराधी रांची के चुटिया इलाके में देखा गया है. पुलिस ने जब उस बाइक सवार को पकड़ा तब उसने अपने आप को पुलिसवाला कह खुद को बचाने को कोशिश की. लेकिन जांच के दौरान बाइक का नंबर फर्जी निकला. कड़ाई से पूछताछ करने पर बाइक सवार की पहचान कुख्यात स्नैचर आदिल गिद्दी के रूप में हुई. आदिल की निशानदेही पर ही उसके दो और साथी भी पकड़े गए.
ये भी पढ़ें- बेटी की शादी टूटने पर पिता ने की आत्महत्या, नदी में कूद दे दी जान
छिनतई में करते थे चोरी की बाइक का इस्तेमाल
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे छिनतई करने से पहले एक बाइक को किसी न किसी पार्किंग से चुराते थे. फिर उसका नंबर प्लेट बदलकर उसमें पुलिस का नंबर प्लेट लगा देते थे और उसी बाइक से छिनतई कि वारदात को अंजाम देते थे. ऐसा करने पर उन्हें फरार होने में आसानी होती थी और कई जगह पुलिस का नंबर प्लेट देखकर उन्हें रोका भी नहीं जाता था.