रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में कोरोना के तीन नए संक्रमित मरीज पाए गए. जिसके बाद बीएयू मुख्यालय भवन को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है. महामारी के मद्देनजर मुख्यालय भवन को सील करने का आदेश विश्व कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया है. जिसके तहत 2 दिनों तक मुख्यालय भवन में पूरी तरह से सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.
तीनों कोरोना मरीज पदाधिकारी और कर्मचारी
तीनों कोरोना संक्रमित मरीज बिरसा कृषि विश्वविद्यालय मुख्यालय भवन नियंत्रक शाखा के पदाधिकारी और कर्मचारी हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति ने 2 दिनों तक मुख्यालय भवन को सील करने का आदेश देते हुए कहा कि महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतना बेहद जरूरी है. जिस तरीके से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के मुख्यालय भवन में 3 मरीज संक्रमित पाए गए हैं, इसलिए चेन को तोड़ने को लेकर मुख्यालय भवन को 2 दिनों के लिए सील किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि इस दौरान लोग हैंड सेनेटाइजर और मास्क का प्रयोग करें.