रांची: बुधवार को राज्य में 49 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 775 पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि रांची, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा, पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) और गुमला में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है. वहीं पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में 12, सिमडेगा में 8, पलामू में 6, लातेहार में 3, रामगढ़ में 5 और सरायकेला जिले में 9 मरीज पाए गए हैं.
रिकवरी रेट में गिरावट
बुधवार को मरीज के ठीक होने की बात की जाए तो पूरे राज्य में सिर्फ बोकारो जिले से एक मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो पाया है. 31 मार्च से अब तक पूरे राज्य में लगभग 350 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. तो वहीं 400 से अधिक संक्रमित मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड-19 अस्पताल में जारी है. मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए झारखंड के रिकवरी रेट में गिरावट हुई है. वर्तमान में राज्य का रिकवरी रेट 42.02% है जो कि पूरे देश से 6% कम है. वर्तमान में भारत में ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी रेट 48.31 प्रतिशत है. झारखंड में लगभग 10 दिनों पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है, जबकि पूरे देश में 15 दिनों पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या दोगुनी देखी जा रही है, जो सीधा दर्शाता है कि झारखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
और पढ़ें- World Cycle Day: साइकिल चलाने से मिलेगी जिंदगी को रफ्तार, लोगों ने गिनवाए फायदे
बुधवार को पाए जाने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 49 है. राज्य में अब तक पाए जाने वाले कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 775 हो चुकी है. बता दें कि पूरे राज्य में सरकार की ओर से 87376 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं 280896 लोगों को स्वास्थ विभाग ने होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी है.