रांची: झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona In Jharkhand) की दस्तक सुनाई देने लगी है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है जब राज्य में एक दिन में 344 संक्रमित मिले हों. झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के बाद अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी जिले की डीसी को केंद्र सरकार से मिले कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए पत्र भेजा है. इसमें टेस्ट (Test), टैक (track), आइसोलेशन (isolation), ट्रीट (treat) और वैक्सीनेशन (vaccinate) पर विशेष फोकस करने को कहा है.
29 दिसंबर को किस जिले में कितने नए केस मिले
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रांची में जहां 118 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं कोडरमा में 56,जमशेदपुर में 43, धनबाद में 31, पश्चिमी सिंहभूम में 22, हजारीबाग में 21, बोकारो में 17, देवघर में 07, गिरिडीह में 07, चतरा में 06, खूंटी में 04, रामगढ़ में 04, जामताड़ा में 03, गुमला में 02, दुमका में 01, लातेहार में 01 और पलामू में 01 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
ये भी पढ़ें: Corona case in india : महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,510 नये मामले, 22 मरीजों की मौत
03 जिलों में संक्रमण की दर 3% से अधिक
राज्य के 03 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण की दर 3 से ऊपर है, ये जिले हैं रांची 3.63%, कोडरमा 3.33% और धनबाद 3.15%. पिछले सात दिनों के अंदर कोडरमा में 4757 टेस्ट में 207 संक्रमित मिले हैं. वहीं रांची में 65253 सैंपल की जांच में 219 संक्रमित मिले हैं.