रांची: राजधानी रांची में अनलॉक के दौरान चोरी की वारदात लगातार जारी हैं. इसी बीच आम लोगों की वजह से एक चोर भी पकड़ा गया, लेकिन पुलिस की लापरवाही की वजह से चोर पुलिस की वाहन से कूदकर फरार हो गया.
क्या है पूरा मामला
रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के पिस्का मोड़ दयाल नगर तेल मील गली के स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को एक चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा. लेकिन सौंपने के बाद चोर पुलिस को ही चकमा देकर फरार हो गया. पकड़े गए चोर को पीसीआर में जब बैठाया गया, तो डोर लॉक नहीं किया गया था. जैसे वह पीसीआर में बैठा दरवाजा खोलकर चलती कार से कूद गया और तेजी से भाग निकला. जबकि लोगों ने उसे रस्सी से बांधकर सौंपा था. इसके बाद स्थानीय लोग पुलिस पर भड़क गए, जमकर हंगामा भी करने लगे. पीसीआर-23 के पुलिसकर्मियों को खूब खरी-खोटी सुनाई. आखिर में पंडरा थाने की पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. चोर को दोबारा पकड़ने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद लोग शांत हुए.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने रेलवे बोर्ड को लिखा पत्र, बिहार से आने वाली ट्रेनों पर की रोक लगाने की अपील
मोहल्ले के लोग जुटे
दरअसल, तेल मील गली निवासी गैरेज संचालक गुरदीप सिंह के घर में सुबह के करीब तीन बजे सूरज टोप्पाे नाम का चोर घुस गया था. इस दौरान घरवाले जग गए और उसे पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद उसकी धुनाई कर दी. धुनाई के बाद उसे रस्सी से बांध दिया फिर, गुरदीप सिंह के घर घुसने और निकलने तक का पूरी रिहर्सल कराया. इस दौरान वह महज छह इंच की ग्रील से भी निकल गया. फिर छत पर चढ़ा और उतरा भी. इस दौरान पूरे मोहल्ले के लोग जुट गए थे.
लैपटॉप चोरी की बात स्वीकारने के बाद बरामद करवाया
गुरदीप सिंह और उनके घरवालों की कड़ाई से पूछने पर चोरी के आरोपी सूरज ने उनके घर से चोरी किया गया लैपटॉप बरामद कराया. उसने बताया कि पहले भी छत के रास्ते और बरामदे के रास्ते वह घर घुसकर चोरी कर चुका है. लैपटॉप की चोरी कर पड़ोस के ही एक युवक को सौंप दिया था. जिस युवक से सूरज ने पैसे ले रखा था. पैसे नहीं दे पाने की स्थिति बता लैपटॉप को अपना बता गिरवी रख दिया था. हालांकि, लैपटॉप चोरी की कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई थी. उन्हें लगा था कि लॉकडाउन के दौरान कहीं रख दिया होगा.
ये भी पढ़ें- अब तक रांची के 25 पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित, बचाव के लिए आदेश जारी
पीसीआर 23 के पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
चोर के पकड़े जाने के बाद पुलिसकर्मियों की लापरवाही से चोर के फरार हो जाने के मामले में पीसीआर-23 के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी. कोतवाली डीएसपी को इससे संबंधित जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई है. कोतवाली डीएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.