रांची: शहर में नगर निगम ने पार्किंग शुल्क की दर में कमी किये जाने को लेकर चल रहे गतिरोध को खत्म कर दिया है. मंगलवार को निगम में ट्रैफिक कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 1 अक्टूबर से पार्किंग शुल्क की दर को कम कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के ऑफिस के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़, जानिए क्या है मामला
शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय को लेकर बताया कि पहले जहां चार पहिया वाहन से 40 रुपये और दो पहिया वाहन से 10 रुपये प्रति घंटे का पार्किंग शुल्क लिया जा रहा था, उसमें बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर से शहर के निगम के पार्किंग से पार्किंग शुल्क की राशि चार पहिया के लिए 20 रुपये और दो पहिया के लिए 5 रुपये प्रति 3 घंटे लिए जाएंगे ताकि आम जनता को सहूलियत हो सके.
डिप्टी मेयर ने बताया कि निगम बोर्ड की बैठक में भी यह पहले पास हो गया था, लेकिन तकनीकी समिति में कंफ्यूजन की वजह से यह लागू नहीं हो पाया था. ऐसे में सभी गतिरोध को खत्म कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर से पहले पुरानी पार्किंग शुल्क ही ली जाएगी और बंदोबस्ती कर लिए जाने के बाद 1 अक्टूबर से पार्किंग शुल्क की घटी दर लागू हो जाएगी.