रांची: राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद हैं. लगभग हर रोज वो वारदात को अंजाम दे रहे हैं. तुपुदाना, धुर्वा और जगन्नाथपुर थाना क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से चोरों ने खूब उत्पात मचाया है. वारदात को अंजाम देते हुए लाखों के सामान पर हाथ साफ किया. हालिया घटना तुपुदाना इलाके की है. चोर खासकर बंद घरों को निशाना बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रांची: जेवर दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछली रात दर्जनों दुकानों में चोरी करने के बाद चोर अब घरों को निशाना बना रहें हैं. तुपुदाना इलाके में दो बंद घरों में खिड़की तोड़कर चोर अंदर घुसे और कीमती सामानों की चोरी की(Theft in Tupudana police station area of Ranchi). कितने सामानों की चोरी हुई है, यह अभी पता नहीं चल पाया है. जिस घर में चोरी हुई है, परिजनों को सूचना दे दी गई है.
प्रथम दृष्टया देखने से यह प्रतीत होता है कि चोरों ने घरों में काफी समय बिताया और घर के सामानों को पूरी तरह तितर-बितर कर कीमती सामानों की चोरी की. स्थानीय लोगों ने बताया कि घरवाले दुर्गा पूजा को लेकर अपने गांव गए हुए हैं. उनके आने के बाद ही कितने की चोरी हुई है पता चल पाएगा. वहीं उस इलाके के लोगों का आरोप है की पीसीआर की टीम और थाना की गाड़ी गश्ती नहीं करती. जिस कारण चोरों का मनोबल बढ़ा है और वह चोरी की घटनाएं अंजाम देते चले आ रहे हैं.