ETV Bharat / city

रांची के मोबाइल शॉप में चोरों ने की सेंधमारी, उड़ा ले गए 25 लाख के फोन

रांची के कांटाटोली चौक स्थित मोबाइल शॉप 'टेली टॉक' में चोरों ने लाखों के मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया. चोर सुरंग बनाकर दुकान में घुसे थे. शॉप में सीसीटीवी के बंद होने के कारण फिलहाल कुछ खास सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मोबाइल शॉप में चोरी
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 9:48 AM IST

Updated : Oct 19, 2019, 9:53 AM IST

रांचीः राजधानी के कांटाटोली चौक स्थित मोबाइल शॉप टेली टॉक में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों का मोबाइल उड़ा ले गए. दुकान में रखे करीब 25 लाख रुपये के 385 ब्रांडेड एंड्रॉयड सेट पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया. वहीं, मोबाइल के सारे खाली डब्बे दुकान के पीछे पड़े मिले.

देखें पूरी खबर

पिछली दीवार पर सुरंग बनाकर घुसे चोर

दुकान संचालक अशोक कुमार अग्रवाल के मुताबिक ने हर दिन की तरह दुकान खोलने पहुंचे थे. दुकान खोलकर देखा तो वो हैरत में पड़ गए. पहले उन्हें यह पता नहीं चल पाया कि चोर किधर से घुसे, क्योंकि उनकी दुकान का शटर नहीं तोड़ा गया था. दरअसल, चोर दुकान की पिछली दीवार पर सुरंग बनाकर घुसे थे. चोरों ने शोकेस के नीचे दीवार पर सुरंग बनाया था. अशोक कुमार जब दुकान के पीछे गए, तो मोबाइल दुकान के सारे डब्बे फेंके हुए थे. दुकान के पीछे निर्माण कार्य चल रहा था.
अशोक ने इसकी सूचना लोअर बाजार थाना को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार और सिटी एसपी हरिलाल चौहान घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इधर, दुकान के पीछे स्थित एक सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है कि तीन संदिग्ध बैग लेकर बस स्टैंड की ओर जा रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.

ग्लव्स पहनकर घुसे थे चोर

घटना के बाद मौके पर एफएसल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने फिंगर प्रिंट सैंपल लिए हैं. हालांकि उन्हें काफी परेशानी हुई, बताया जा रहा है कि चोरों ने ग्लव्स पहन रखा था. पुलिस ने घटनास्थल का कॉल डंप भी निकाला. इसके अलावा पुलिस ने चोरी किए गए मोबाइल की बरामदगी के लिए तकनीकी सेल को भी लगाया है. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेके पूछताछ कर रही है. हालांकि कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.

बंद था सीसीटीवी कैमरा

दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है. हालांकि दुकान में लगे कैमरे रात में बंद थे. इस वजह से दुकान में कोई भी फुटेज कैद नहीं हुआ. पुलिस बाहर और आस-पड़ोस लगी सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि किसी ऐसे चोर ने घटना को अंजाम दिया है, जो पूरे दुकान की रेकी पहले से कर चुका है. बता दें कि करीब एक साल पहले बगल वाली मोबाइल दुकान से भी चोरों ने लाखों का मोबाइल उड़ा लिया था. उस मामले में अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है.

रांचीः राजधानी के कांटाटोली चौक स्थित मोबाइल शॉप टेली टॉक में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों का मोबाइल उड़ा ले गए. दुकान में रखे करीब 25 लाख रुपये के 385 ब्रांडेड एंड्रॉयड सेट पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया. वहीं, मोबाइल के सारे खाली डब्बे दुकान के पीछे पड़े मिले.

देखें पूरी खबर

पिछली दीवार पर सुरंग बनाकर घुसे चोर

दुकान संचालक अशोक कुमार अग्रवाल के मुताबिक ने हर दिन की तरह दुकान खोलने पहुंचे थे. दुकान खोलकर देखा तो वो हैरत में पड़ गए. पहले उन्हें यह पता नहीं चल पाया कि चोर किधर से घुसे, क्योंकि उनकी दुकान का शटर नहीं तोड़ा गया था. दरअसल, चोर दुकान की पिछली दीवार पर सुरंग बनाकर घुसे थे. चोरों ने शोकेस के नीचे दीवार पर सुरंग बनाया था. अशोक कुमार जब दुकान के पीछे गए, तो मोबाइल दुकान के सारे डब्बे फेंके हुए थे. दुकान के पीछे निर्माण कार्य चल रहा था.
अशोक ने इसकी सूचना लोअर बाजार थाना को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार और सिटी एसपी हरिलाल चौहान घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इधर, दुकान के पीछे स्थित एक सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है कि तीन संदिग्ध बैग लेकर बस स्टैंड की ओर जा रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.

ग्लव्स पहनकर घुसे थे चोर

घटना के बाद मौके पर एफएसल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने फिंगर प्रिंट सैंपल लिए हैं. हालांकि उन्हें काफी परेशानी हुई, बताया जा रहा है कि चोरों ने ग्लव्स पहन रखा था. पुलिस ने घटनास्थल का कॉल डंप भी निकाला. इसके अलावा पुलिस ने चोरी किए गए मोबाइल की बरामदगी के लिए तकनीकी सेल को भी लगाया है. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेके पूछताछ कर रही है. हालांकि कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.

बंद था सीसीटीवी कैमरा

दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है. हालांकि दुकान में लगे कैमरे रात में बंद थे. इस वजह से दुकान में कोई भी फुटेज कैद नहीं हुआ. पुलिस बाहर और आस-पड़ोस लगी सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि किसी ऐसे चोर ने घटना को अंजाम दिया है, जो पूरे दुकान की रेकी पहले से कर चुका है. बता दें कि करीब एक साल पहले बगल वाली मोबाइल दुकान से भी चोरों ने लाखों का मोबाइल उड़ा लिया था. उस मामले में अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है.

Intro:अपडेट स्क्रिप्ट

रांची के कांटाटोली चौक स्थित मोबाइल दुकान टेली टॉक में सेंधमारी कर 25 लाख का मोबाइल उड़ा लिया। घटना गुरुवार देर रात की है। चोर दुकान की पिछली दीवार पर सुरंग बनाकर घुसे थे। उनके दुकान में रखे करीब 25 लाख रुपये की कीमत के 385 ब्रांडेड मोबाइल उड़ा लिया। दुकान संचालक अशोक कुमार अग्रवाल के मुताबिक ने हर दिन की तरह दुकान खोलने पहुंचे थे। दुकान खोलकर देखा तो वे हैरत में पड़ गए। चोरों ने दुकान में रखे सारे एंड्रायड मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया था। पहले उन्हें यह पता नहीं चल पाया कि चोर किधर से घुसे, चूंकि उनकी दुकान का शटर नहीं तोड़ा गया था। 

सेंधमारी कर उड़ाया मोबाइल

जब दुकान की पिछले दरवाजे की ओर गए तब देखा कि काउंटर के पीछे और शोकेस के नीचे दीवार पर सुरंग बना दिया गया है। उसी रास्ते से घुसे चोरों ने उनकी दुकान पर सेंधमारी की है। जब दुकान के पीछे गए, तो मोबाइल दुकान के सारे डब्बे फेंके पड़े मिले। दुकान के पीछे निर्माण कार्य चल रहा था। उनकी दुकान के पीछे खाली जगह था, जहां डब्बा फेंका हुआ मिला। इसकी सूचना उन्होंने लोअर बाजार थाने को दी। इसके बाद घटनास्थल पर लोअर बाजार थानेदार सतीश कुमार, सिटी एसपी हरिलाल चौहान घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इधर, दुकान के पीछे स्थित एक सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है कि तीन संदिग्ध झोला लेकर बस स्टैंड की ओर जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। 


ग्लव्स पहनकर घुसे थे चोर

घटना के बाद मौके पर एफएसल व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने फिंगर प्रिंट सैंपल लिए हैं। हालांकि उन्हें काफी परेशानी हुई, बताया जा रहा है कि चोरों ने ग्लव्स पहन रखा था। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का कॉल डंप भी निकाला। इसके अलावा पुलिस ने चोरी गए मोबाइल की बरामदगी के लिए तकनीकी सेल को भी लगाया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में पूछताछ कर रही है। हालांकि कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।  


बंद था सीसीटीवी कैमरा

दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है। हालांकि दुकान में लगे कैमरे रात में बंद थे। इस वजह से दुकान में कोई भी फुटेज कैद नहीं हुआ। पुलिस बाहर व आस-पड़ोस लगी सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों की तलाश कर रही है। पुलिस मान रही है कि किसी ऐसे चोर ने घटना को अंजाम दिया है, जो पूरे दुकान की रेकी पहले से कर चुका है। बता दें कि करीब एक वर्ष पहले बगल वाली मोबाइल दुकान से भी चोरों ने लाखों का मोबाइल उड़ा लिया था। उस मामले में भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। 

Body:1Conclusion:2
Last Updated : Oct 19, 2019, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.