रांचीः तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव आज एक दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. वह दोपहर 1.15 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के मुख्यमंत्री दोपहर का भोजन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ करेंगे. इसको लेकर सीएम आवास में विशेष तैयारी की जा रही है. सूचना के मुताबिक आज के. चंद्रशेखर राव विशेष विमान से 11:00 बजे के करीब रांची पहुंचेंगे. टीआरएस प्रमुख सह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के झारखंड दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- आखिर केसीआर और पवार नीतीश कुमार को क्यों बनाना चाहते हैं राष्ट्रपति, जानें इनसाइड स्टोरी
हालांकि ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक टीआरएस प्रमुख गलवान घाटी में शहीद झारखंड के दो सपूतों के परिजनों से मिलकर अपनी सरकार की तरफ से मुआवजा के तौर पर 10-10 लाख रु का चेक देंगे. आपको बता दें कि 15 जून 2020 को चीनी सैनिकों के साथ लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प में दो सपूत भी शहीद हुए थे. एक थे साहिबगंज जिला के डिहारी गांव के कुंदनकांत ओझा और वीरगति प्राप्त करने वाले दूसरे सपूत थे पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा निवासी गणेश हांसदा. गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में कर्नल संतोष बाबू के नेतृत्व में 19 भारतीय शूरवीरों ने शहादत दी थी. उस घटना के बाद 19 जून 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए ऑल पार्टी मीटिंग के दौरान तेलंगाना के सीएम केसीआर ने इस बात की घोषणा की थी कि वह गलवान में शहीद सभी जवानों के परिवारों को फाइनेंसियल असिस्टेंस मुहैया कराएंगे.
इससे पहले 20 फरवरी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की मुलाकात (Telangana CM KCR meeting with CM Uddhav) ठाकरे के आवास पर हुई थी. इसके बाद केसीआर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की. इस दौरान केसीआर के साथ शरद पवार की बेटी और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले भी मौजूद रहीं. दोनों के बीच राष्ट्रीय राजनीति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई. उद्धव और केसीआर की भेंट भाजपा की कथित 'जन विरोधी' नीतियों के लिए उनके अभियान का हिस्सा है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़- शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पिछले हफ्ते केसीआर को फोन कर मुंबई आमंत्रित किया था. एक फरवरी को संसद के बजट सत्र में पेश हुए आम बजट 2022 के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने भाजपा पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, बीजेपी को देश से 'निष्कासित' कर देना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर देश 'बर्बाद' हो जाएगा. उन्होंने भाजपा को सत्ता से 'बाहर' करने के लिए राजनीतिक ताकतों को एक साथ आने का भी आह्वान किया था. भाजपा के खिलाफ विभिन्न विपक्षी दलों को एक साथ लाने के प्रयासों के तहत, केसीआर पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी से मिलने की भी योजना बना रहे हैं.