ETV Bharat / city

तेजस्वी यादव ने सीएम सोरेन से मिलकर बिहार सरकार को दी नसीहत, कहा- झारखंड सरकार से सीखें नीतीश

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 6:37 PM IST

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से मिलने स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग पहुंचे थे. वहां उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम 85 दिनों से घर से नहीं निकले हैं. उन्हें हेमंत सोरेन से कुछ सीखना चाहिए.

Tejashwi Yadav met Hemant Soren in Ranchi
तेजस्वी यादव और हेमंत सोरेन

रांची: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ करते हुए कहा, कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को इनसे सीखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हेमंत सोरेन ने बाहर फंसे मजदूरों को वापस लाने की मुहिम चलाई और उन्हें स्वस्थ लाने में सफलता पाई. इससे बिहार के मुख्यमंत्री को सीखना चाहिए.

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

गुरुवार को स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी को सबूत देने की जरूरत नहीं है. यह पूरे देश ने देखा है किस प्रकार हेमंत सोरेन ने मजदूरों के लिए व्यवस्था की. उन्होंने कहा कि मुसीबत की इस परिस्थिति में भी मजदूरों को गले से लगाकर सम्मान दिया, साथ ही स्वस्थ और सुरक्षित उनको घर तक पहुंचाया है.

बिहार सरकार ने हाथ खड़े कर दिए

तेजस्वी ने कहा कि वैसे ही उम्मीद बिहार के मुख्यमंत्री से भी थी कि वह भी अपने राज्य के मजदूरों के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे. लेकिन नीतीश कुमार ने अपने हाथ खड़े कर दिए. हैरत की बात यह है कि उन्होंने एक चिट्ठी भी निकाल दी कि मजदूर आएंगे तो बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ेगा. इसका मतलब है कि मजदूर चोर और क्रिमिनल हो गए.

Tejashwi Yadav met Hemant Soren in Ranchi
मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ सीएम सोरेन से मिलते तेजस्वी

85 दिनों से बाहर नहीं निकले नीतीश कुमार

उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री 85 दिनों से घर से बाहर तक नहीं निकले. जबकि हेमंत सोरेन रेलवे स्टेशन पर गुलाब लेकर मजदूरों का स्वागत करते नजर आए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार सब हल निकाल रही है. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में इलेक्शन होना है या नहीं होना है इलेक्शन कमीशन तय करेगा. फिलहाल पार्टी का पूरा फोकस लोगों पर है कि कोरोना महामारी में उन्हें कैसे राहत पहुंचाई जाए.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन ने कबाड़ी वालों की जिंदगी को भी बना दिया 'कबाड़', जिला प्रशासन से लगा रहे गुहार

तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाने बुधवार की रात रांची पहुंचे थे. गुरुवार को पिता से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे थे.

रांची: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ करते हुए कहा, कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को इनसे सीखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हेमंत सोरेन ने बाहर फंसे मजदूरों को वापस लाने की मुहिम चलाई और उन्हें स्वस्थ लाने में सफलता पाई. इससे बिहार के मुख्यमंत्री को सीखना चाहिए.

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

गुरुवार को स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी को सबूत देने की जरूरत नहीं है. यह पूरे देश ने देखा है किस प्रकार हेमंत सोरेन ने मजदूरों के लिए व्यवस्था की. उन्होंने कहा कि मुसीबत की इस परिस्थिति में भी मजदूरों को गले से लगाकर सम्मान दिया, साथ ही स्वस्थ और सुरक्षित उनको घर तक पहुंचाया है.

बिहार सरकार ने हाथ खड़े कर दिए

तेजस्वी ने कहा कि वैसे ही उम्मीद बिहार के मुख्यमंत्री से भी थी कि वह भी अपने राज्य के मजदूरों के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे. लेकिन नीतीश कुमार ने अपने हाथ खड़े कर दिए. हैरत की बात यह है कि उन्होंने एक चिट्ठी भी निकाल दी कि मजदूर आएंगे तो बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ेगा. इसका मतलब है कि मजदूर चोर और क्रिमिनल हो गए.

Tejashwi Yadav met Hemant Soren in Ranchi
मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ सीएम सोरेन से मिलते तेजस्वी

85 दिनों से बाहर नहीं निकले नीतीश कुमार

उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री 85 दिनों से घर से बाहर तक नहीं निकले. जबकि हेमंत सोरेन रेलवे स्टेशन पर गुलाब लेकर मजदूरों का स्वागत करते नजर आए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार सब हल निकाल रही है. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में इलेक्शन होना है या नहीं होना है इलेक्शन कमीशन तय करेगा. फिलहाल पार्टी का पूरा फोकस लोगों पर है कि कोरोना महामारी में उन्हें कैसे राहत पहुंचाई जाए.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन ने कबाड़ी वालों की जिंदगी को भी बना दिया 'कबाड़', जिला प्रशासन से लगा रहे गुहार

तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाने बुधवार की रात रांची पहुंचे थे. गुरुवार को पिता से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.