रांची: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से आज तेजप्रताप यादव मुलाकात करेंगे. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव सड़क मार्ग से पटना से रांची पहुंचे हैं. ये मुलाकात बिहार चुनाव को लेकर अहम माना जा रहा है. इसके साथ ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पिता-पुत्र में चुनाव को लेकर रायशुमारी भी होगी. झारखंड आरजेडी के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि तेजप्रताप यादव रिम्स निदेशक के बंगले में रह रहे अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे.
विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा
तेजप्रताप यादव का लालू प्रसाद यादव से मिलना बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कोरोना काल में होने के आसार हैं. इसको लेकर बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है. जानकारी के अनुसार, बिहार के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की दमदार उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर मंत्र लेने के लिए तेजप्रताप यादव आरजेडी सुप्रीमो से मुलाकात करेंगे.
ये भी पढे़ं: हथियार लूटने के लिए माओवादी रच रहे षड्यंत्र, पुलिस बल पर हमले की साजिश
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता हैं. वह अपनी गंभीर बीमारियों के कारण रिम्स में भर्ती हैं, लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर लालू प्रसाद यादव को रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया है, जहां पर लालू प्रसाद यादव से उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव मुलाकात करेंगे.