रांचीः झारखंड में पंचायत चुनाव के बाद 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसे लेकर स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) को अधियाचन भेज दिया है, ताकि चुनाव समाप्त होते ही शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा सके.
यह भी पढ़ेंःरांचीः नौकरी की मांग को लेकर जेटेट अभ्यर्थियों का आमरण अनशन, लगाया वादाखिलाफी का आरोप
राज्य में हाई स्कूल से लेकर प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है. शिक्षकों की कमी को देखते हुए लगातार राज्य सरकार से शिक्षक नियुक्ति की मांग की जा रही है. स्कूलों के शिक्षकों की वजह से पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाता है, जिससे छात्र काफी परेशान होते हैं. शिक्षकों की कमी को देखते हुए स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को 26 हजार शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति करने का प्रस्ताव भेजा गया है.
नई शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में शिक्षकों का नया पद भी स्वीकृत किया जा रहा है. इस नियुक्ति के तहत शिक्षक सहायक आचार्य के नाम से जाने जाएंगे. इन नियुक्ति प्रक्रिया में झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही शामिल होंगे. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में 26 हजार के करीब पद पर नियुक्ति की तैयारी है. वहीं, नियुक्ति प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पास की है. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह प्रावधान अनिवार्य नहीं किया गया है.
राज्य सरकार के कार्मिक विभाग के निर्देश पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से विभिन्न विभागों के लिए नियुक्ति विज्ञापन जारी किया गया है. इसमें रिम्स में 370 पदों के लिए एक विज्ञापन जारी किया गया है. इस विज्ञापन के अनुसार ए ग्रेड नर्स के 370 पदों पर नियुक्ति होगी. इसमें 350 पद नियमित और 20 पद बैकलॉग के होंगे. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, जिसका अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है.