नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी फिर से चुनाव जीतकर जामताड़ा का विधायक बने हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते हुए, इरफान अंसारी ने कहा कि विपरीत परिस्थिति में जनता ने मुझे ऐतिहासिक जीत दिलाई है. जो भी विकास के अधूरे कार्य थे उसको पूरा करूंगा.
उन्होंने योगी आदित्यनाथ का भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि जामताड़ा में यूपी के मुख्यमंत्री सभा करने आए थे. उस दौरान उन्होंने कहा था कि 'यहां से इरफान अंसारी जीतेगा तो अयोध्या का राम मंदिर थोड़ी बनाएगा, लेकिन जनता ने योगी आदित्यनाथ के बयान को खारिज कर मुझे बड़ी जीत दिलाई है. बीजेपी के लोग पाखंडी हैं और जात-पात की राजनीति करते हैं लेकिन जनता ने सबक सिखा दिया.
ये भी पढ़ें - प्रदेश में विधानसभा चुनाव की कार्यवाही पूरी, हटायी गयी आदर्श आचार संहिता
इरफान अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी अगर मुझे जवाबदेही देंगे तो मैं उत्तर प्रदेश जाऊंगा और योगी आदित्यनाथ का पोल खोलूंगा, उनके कम्युनल एजेंडा को जनता के सामने लाऊंगा और यूपी में बीजेपी का सफाया कर दूंगा. उन्होंने कहा कि मैं किसी भी पद का भूखा नहीं हूं, राहुल गांधी और झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह मुझे डिप्टी सीएम या मंत्री बनाएंगे या नहीं मुझे नहीं पता लेकिन जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसको मैं ईमानदारी से निभाऊंगा.
ये भी पढ़ें - उपराजधानी के लोगों की जगी उम्मीदें, कहा- मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय अब करेगा काम
उन्होंने कहा कि झारखंड को रघुवर सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने जमकर लूटा है, हर क्षेत्र में वहां घोटाला हुआ है, झारखंड को इन लोगों ने खोखला कर दिया है. 5 साल महागठबंधन की सरकार झारखंड का विकास करेगी, 29 तारीख को झारखंड में महागठबंधन की सरकार बन जाएगी और उसके बाद रघुवर सरकार के शासनकाल में जो भी भ्रष्टाचार हुआ है, जो भी कुकर्म हुआ है उसको हम जनता के सामने लाएंगे और कार्रवाई भी करेंगे.