रांची: अंडर 20 विश्व चैंपियनशिप ( Under 20 World Athletics Championships) में गुमला की सुप्रिती कच्छप हिस्सा लेंगी. 2 से 7 अगस्त तक कोलंबिया में यह आयोजन हो रहा है. भारत के लिए इस चैंपियनशिप में सुप्रिती प्रतिनिधित्व करेंगी. इस चैंपियनशिप में 160 देशों के एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन द्वारा कालीकट में 2 से 6 अप्रैल 2022 तक संपन्न 25 वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सुप्रिती कच्छप ने शानदार प्रदर्शन किया था.
झारखंड (गुमला, घाघरा) की अंडर 20 आयु वर्ग की एथलीट सुप्रीति कच्छप ने 25 वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5000 मीटर की दौड़ मात्र 16 मिनट 33 सेकेंड में पूरा किया था. इसके साथ ही उन्होंने 2 से 7 अगस्त 2022 तक विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 के लिए क्वालीफाई किया. उन्होंने क्वालीफाई मार्क को 16 मिनट 40 सेकेंड में दौड़ पूरा कर क्वालीफाई किया.
इसके पूर्व पिछले वर्ष पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री दौड़ में 4 किलोमीटर दौड़ और असम में आयोजित खेलो इंडिया के 3000 मी. में राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था. सुप्रीति कच्छप गुमला में पदस्थापित एथलेटिक्स कोच प्रभात रंजन तिवारी के नेतृत्व में प्रशिक्षण लिया है. वर्तमान में मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में आयोजित खेल अकादमी में प्रतिभा टोप्पो के नेतृत्व में प्रशिक्षण ले रहीं हैं.
इस उपलब्धि पर भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष सह झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकान्त पाठक, झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सी डी सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष झा सहित अन्य अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं.