ETV Bharat / city

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का दावा, फिर से एकजुट हो रहा है एनडीए

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए की बैठक में उन्हें बुलाकर बीजेपी ने दोबारा एनडीए को एकजुट करने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ हुई बैठक की चर्चा करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास पर्याप्त वोटर हैं.

Sudesh Mahto statement on NDA, Sudesh Mahto statement on Rajya Sabha election, news of Jharkhand Rajya Sabha election, सुदेश महतो का एनडीए पर बयान, सुदेश महतो का राज्यसभा चुनाव पर बयान, झारखंड राज्यसभा चुनाव की खबर
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 8:27 PM IST

रांची: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बुधवार को कहा कि एनडीए की बैठक में उन्हें बुलाकर बीजेपी ने दोबारा एनडीए को एकजुट करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि इस प्रयास से एनडीए दोबारा एकजुट होगा. यह पहला मौका नहीं है जब आजसू पार्टी बीजेपी के साथ शामिल होकर आगे बढ़ेगी. सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी ने पहले ही तय किया है कि बीजेपी के समर्थन में राज्यसभा चुनाव में वोट करेंगे.

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो
'झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास पर्याप्त वोटर'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ हुई बैठक की चर्चा करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास पर्याप्त वोटर हैं. पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन को वहां भेजने के लिए संख्या बल झामुमो के पास पहले से मौजूद है. उन्होंने कहा कि गुरुजी राज्यसभा सदस्य बनेंगे, अच्छी बात है. लेकिन इससे अच्छा तो यह होता कि बेहतर परंपरा को जगह दी जाती. अगर राज्यसभा चुनाव में दो कैंडिडेट होते, सर्वसम्मति से चयन हो पाता.ये भी पढ़ें- भारत-चीन झड़प में शहीद हुआ पूर्वी सिंहभूम का गणेश हांसदा, भाई ने कहा- देश के लिए जान देने को तैयार'झामुमो के आंदोलनकारी विचार का सम्मान करते हैं'सुदेश महतो ने कहा कि झामुमो के आंदोलनकारी के विचार का वह सम्मान करते हैं और भरोसा दिलाते हैं कि भविष्य में झारखंड के हित में कोई भी निर्णय ऐसा आएगा तो उस पर विचार किया जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुदेश महतो से मंगलवार को उनके आवास पर मिलने गए थे. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि एक आंदोलनकारी को दूसरा आंदोलनकारी ही अच्छे ढंग से समझ सकता है.

रांची: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बुधवार को कहा कि एनडीए की बैठक में उन्हें बुलाकर बीजेपी ने दोबारा एनडीए को एकजुट करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि इस प्रयास से एनडीए दोबारा एकजुट होगा. यह पहला मौका नहीं है जब आजसू पार्टी बीजेपी के साथ शामिल होकर आगे बढ़ेगी. सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी ने पहले ही तय किया है कि बीजेपी के समर्थन में राज्यसभा चुनाव में वोट करेंगे.

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो
'झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास पर्याप्त वोटर'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ हुई बैठक की चर्चा करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास पर्याप्त वोटर हैं. पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन को वहां भेजने के लिए संख्या बल झामुमो के पास पहले से मौजूद है. उन्होंने कहा कि गुरुजी राज्यसभा सदस्य बनेंगे, अच्छी बात है. लेकिन इससे अच्छा तो यह होता कि बेहतर परंपरा को जगह दी जाती. अगर राज्यसभा चुनाव में दो कैंडिडेट होते, सर्वसम्मति से चयन हो पाता.ये भी पढ़ें- भारत-चीन झड़प में शहीद हुआ पूर्वी सिंहभूम का गणेश हांसदा, भाई ने कहा- देश के लिए जान देने को तैयार'झामुमो के आंदोलनकारी विचार का सम्मान करते हैं'सुदेश महतो ने कहा कि झामुमो के आंदोलनकारी के विचार का वह सम्मान करते हैं और भरोसा दिलाते हैं कि भविष्य में झारखंड के हित में कोई भी निर्णय ऐसा आएगा तो उस पर विचार किया जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुदेश महतो से मंगलवार को उनके आवास पर मिलने गए थे. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि एक आंदोलनकारी को दूसरा आंदोलनकारी ही अच्छे ढंग से समझ सकता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.