ETV Bharat / city

रांची से अगवा स्कूली छात्र चंदन राजस्थान से बरामद, किरायेदार दंपती ने ही किया था किडनैप - अगवा छात्र चंदन बरामद

रांची के सुखदेव नगर इलाके से अगवा किए गए स्कूली छात्र चंदन को रांची पुलिस ने राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया है. बता दें कि किरायेदार दंपती ने ही चंदन का अपहरण कर लिया था. आरोपी दंपती ने चंदन को मुक्त करने के एवज में 10 लाख रुपए की मांग की थी.

Ranchi police, crime in Ranchi, kidnapped student Chandan recovered, SSP Anish Gupta, रांची पुलिस, रांची में अपराध, अगवा छात्र चंदन बरामद, सीनियर एसपी अनीश गुप्ता
बरामद छात्र चंदन (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 12:58 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 1:32 PM IST

रांची: राजधानी के सुखदेव नगर इलाके से अगवा किए गए स्कूली छात्र चंदन को रांची पुलिस ने राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में चंदन के दोनों अपहरणकर्ताओं को भी धर दबोचा है. रांची के सुखदेव नगर इलाके में रहने वाले लाल बाबू के 12 वर्षीय बेटे चंदन का 15 दिसंबर को उनके ही किरायेदार दंपती ने अगवा कर लिया था.

देखें पूरी खबर

टेक्निकल सेल की मदद
रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि छात्र के अगवा होने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद टेक्निकल सेल की मदद से छात्र को अगवा करने वाले दंपती संगीता और विवेक की तलाश की जा रही थी. इसी बीच पुलिस को यह सूचना मिली कि विवेक और संगीता छात्र चंदन को लेकर राजस्थान में देखे गए हैं. उस दौरान रांची पुलिस की एक टीम दिल्ली में ही अगवा छात्र को ढूंढ रही थी.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचारियों की चारागाह बनी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, उंगली की ठोकर से उखड़ जाती है पक्की सड़क

राजस्थान पुलिस और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
जैसे ही उन्हें यह जानकारी मिली कि अगवा किया हुआ छात्र राजस्थान में है. वे तुरंत राजस्थान पहुंचे और वहां राजस्थान पुलिस की सहायता से अपहरणकर्ता दंपती को धर दबोचा और चंदन को सुरक्षित मुक्त करवा लिया. रांची एसएसपी के अनुसार पुलिस गिरफ्तार दंपती और मुक्त करवाए गए छात्र चंदन को लेकर राजस्थान से निकल चुकी है. मुक्त कराया हुआ छात्र चंदन और पकड़े गए दोनों आरोपी सोमवार को रांची लाए जाएंगे. पुलिस के अनुसार दोनों ही अपना ठिकाना लगातार बदल रहे थे, इसलिए छात्र को बरामद करने में पुलिस को थोड़ी देर हुई.

ये भी पढ़ें- झारखंड बादशाह गिरोह ने की पोस्टरबाजी, जमीन कारोबारियों को प्रति डिसमिल 5000 देने की धमकी

क्या है पूरा मामला
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले लाल बाबू ने पुलिस को बताया था कि एक महीना पहले छत्तीसगढ़ के रहने वाले विवेक और संगीता नाम के दंपती उनके घर पर किरायेदार के रुप में रहने आए थे. इस दौरान वे पूरे परिवार से काफी घुलमिल गए थे. उनका बेटा चंदन भी अक्सर उनके घर आया जाया करता था. इसी बात का फायदा उठाकर विवेक और संगीता ने उनके बेटे का अपहरण कर लिया और उसे छोड़ने के बदले 10 लाख रुपए की मांग कर रहे थे.

रांची: राजधानी के सुखदेव नगर इलाके से अगवा किए गए स्कूली छात्र चंदन को रांची पुलिस ने राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में चंदन के दोनों अपहरणकर्ताओं को भी धर दबोचा है. रांची के सुखदेव नगर इलाके में रहने वाले लाल बाबू के 12 वर्षीय बेटे चंदन का 15 दिसंबर को उनके ही किरायेदार दंपती ने अगवा कर लिया था.

देखें पूरी खबर

टेक्निकल सेल की मदद
रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि छात्र के अगवा होने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद टेक्निकल सेल की मदद से छात्र को अगवा करने वाले दंपती संगीता और विवेक की तलाश की जा रही थी. इसी बीच पुलिस को यह सूचना मिली कि विवेक और संगीता छात्र चंदन को लेकर राजस्थान में देखे गए हैं. उस दौरान रांची पुलिस की एक टीम दिल्ली में ही अगवा छात्र को ढूंढ रही थी.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचारियों की चारागाह बनी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, उंगली की ठोकर से उखड़ जाती है पक्की सड़क

राजस्थान पुलिस और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
जैसे ही उन्हें यह जानकारी मिली कि अगवा किया हुआ छात्र राजस्थान में है. वे तुरंत राजस्थान पहुंचे और वहां राजस्थान पुलिस की सहायता से अपहरणकर्ता दंपती को धर दबोचा और चंदन को सुरक्षित मुक्त करवा लिया. रांची एसएसपी के अनुसार पुलिस गिरफ्तार दंपती और मुक्त करवाए गए छात्र चंदन को लेकर राजस्थान से निकल चुकी है. मुक्त कराया हुआ छात्र चंदन और पकड़े गए दोनों आरोपी सोमवार को रांची लाए जाएंगे. पुलिस के अनुसार दोनों ही अपना ठिकाना लगातार बदल रहे थे, इसलिए छात्र को बरामद करने में पुलिस को थोड़ी देर हुई.

ये भी पढ़ें- झारखंड बादशाह गिरोह ने की पोस्टरबाजी, जमीन कारोबारियों को प्रति डिसमिल 5000 देने की धमकी

क्या है पूरा मामला
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले लाल बाबू ने पुलिस को बताया था कि एक महीना पहले छत्तीसगढ़ के रहने वाले विवेक और संगीता नाम के दंपती उनके घर पर किरायेदार के रुप में रहने आए थे. इस दौरान वे पूरे परिवार से काफी घुलमिल गए थे. उनका बेटा चंदन भी अक्सर उनके घर आया जाया करता था. इसी बात का फायदा उठाकर विवेक और संगीता ने उनके बेटे का अपहरण कर लिया और उसे छोड़ने के बदले 10 लाख रुपए की मांग कर रहे थे.

Intro:रांची के सुखदेव नगर इलाके से अगवा किए गए स्कूली छात्र चंदन को रांची पुलिस में राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में चंदन के दोनों अपहरणकर्ताओं को भी धर दबोचा है. रांची के सुखदेव नगर इलाके में रहने वाले लाल बाबू के 12 वर्षीय पुत्र चंदन का 15 दिसंबर को उनके ही किरदार दंपति के द्वारा अगवा कर लिया गया था.

रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि छात्र के अगवा होने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद टेक्निकल सेल की मदद से छात्र को अगवा करने वाले दंपत्ति संगीता और विवेक की तलाश की जा रही थी. इसी बीच पुलिस को यह सूचना मिली कि विवेक और संगीता छात्र चंदन को लेकर राजस्थान में देखे गए हैं. उस दौरान रांची पुलिस की एक टीम दिल्ली में ही अगवा छात्र को ढूंढ रही थी. जैसे ही उन्हें यह जानकारी मिली अगवा किया हुआ छात्र राजस्थान में है. वे तुरंत राजस्थान पहुंचे और वहां राजस्थान पुलिस की सहायता से अपहरणकर्ता दंपत्ति को धर दबोचा और चंदन को सुरक्षित मुक्त करवा लिया.रांची एसएसपी के अनुसार पुलिस गिरफ्तार दंपत्ति और मुक्त करवाए गए छात्र चंदन को लेकर राजस्थान से निकल चुकी है. मुक्त कराया हुआ छात्र चंदन और पकड़े गए दोनों आरोपी सोमवार को रांची लाए जाएंगे.पुलिस के अनुसार दोनों ही अपना ठिकाना लगातार बदल रहे थे इसलिए छात्र को बरामद करने में पुलिस को थोड़ी देर हुई.

क्या है पूरा मामला
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले लाल बाबू ने पुलिस को बताया था कि एक महीना पहले छत्तीसगढ़ के रहने वाले विवेक और संगीता नामक दंपत्ति उनके घर पर किरायेदार के हैसियत से रहने आए थे. इस दौरान वे पूरे परिवार से काफी घुलमिल गए थे. उनका बेटा चंदन भी अक्सर उनके घर आया जाया करता था. इसी बात का फायदा उठाकर विवेक और संगीता ने उनके बेटे का अपहरण कर लिया और उसे छोड़ने के बदले 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे.


Body:1


Conclusion:2
Last Updated : Dec 22, 2019, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.