रांची: प्रदेश सरकार में शामिल कांग्रेस अपनी मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाने जा रही है. इस बाबत शुक्रवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में राज्य सरकार में मंत्री और जेपीसीसी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, प्रदेश प्रवक्ता और कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश शामिल हुए.
बैठक में 2018-22 के लिए झारखंड में सदस्यता अभियान को जमीनी स्तर पर उतारने पर चर्चा की गई. साथ ही राज्य में सदस्यता अभियान शुरू करने पर चर्चा की गई. दरअसल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की वजह से पार्टी का मेंबरशिप ड्राइव रुका हुआ था.
ये भी पढ़ें- पलामू: हेमंत सोरेन का लगा विवादित पोस्टर, जेएमएम नेता पर कार्रवाई की तैयारी
पार्टी प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि जेपीसीसी का मुख्य फोकस फॉर्म भरवा कर सदस्य बनाना है. किसी दल का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि पार्टी मिस्ड कॉल पर विश्वास नहीं रखती है. यही वजह है कि पार्टी के कार्यकर्ता समर्पित हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि फॉर्म भरा कर मेंबरशिप ड्राइव चलाई जाएगी.
पढ़ें- चुनाव के बाद पहली बार आमने सामने हुए रघुवर-सरयू, नहीं हुई बात, मुस्कुराहट के पीछे दिखी कड़वाहट
दरअसल 2015-18 तक चले मेंबरशिप ड्राइव के दौरान 5.50 लाख प्राथमिक सदस्य बनाए गए. जबकि एक लाख क्रियाशील सदस्य बनाए गए. सदस्यता अभियान अगले 5 महीने तक चलाई जाएगी और उसके बाद संगठन में चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बता दें कि फिलहाल जेपीसीसी अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के अलावा 4 कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं.