रांची: राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में मेडिकल किट के माध्यम से जांच की गति में तेजी लाई जाएगी. ज्यादा से ज्यादा मरीजों को चिन्हित कर उनका इलाज किया जाएगा. इसी के मद्देनजर स्पाइसजेट विमान से केंद्र सरकार के द्वारा राज्य सरकार को मेडिकल किट मुहैया कराई गई.
बता दें कि इससे पहले भी एयर इंडिया और वायु सेना के विमान के द्वारा कुछ मेडिकल किट मंगवाई गई थी. लॉकडाउन के दौरान पहली बार स्पाइसजेट का विमान रांची एयरपोर्ट पहुंचा है. इसमें सिर्फ मेडिकल किट लाई गई है. मेडिकल किट लाने के दरमियान विमान कर्मचारियों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी खासा ध्यान रखा गया.