रांचीः गोड्डा के आश्रम में साध्वी से दुष्कर्म मामले में आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलेगा. गोड्डा के एसपी वाईएस रमेश ने इस बात की पुष्टि की है. सोमवार की रात गोड्डा के आश्रम में साध्वी के साथ दो आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था.
दोनों आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में गोड्डा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद फोरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए गए हैं, ताकि आरोपियों को सजा दिलायी जा सके. आरोपियों के डीएनए का मिलान भी साध्वी के शरीर में मिले डीएनए से किया जाएगा. वहीं पूरे मामले की मॉनिटरिंग भी उच्च स्तर पर की जाएगी.
और पढ़ें- बाल मजदूरी पर ETV भारत की खबर का असर, CM ने ट्वीट कर दिए कार्रवाई के निर्देश
गैंगेस्टर अमन साव से दूसरे दिन भी पूछताछ
हजारीबाग के बड़कागांव थाने से फरारी के मामले में सीआईडी मुख्यालय में अमन साव से दूसरे दिन भी पूछताछ हुई. सीआईडी ने बड़कागांव थाने के हाजत से अमन साव के फरार होने संबंधी केस को टेकओवर किया था. गिरफ्तारी के बाद सीआईडी ने अमन को रिमांड पर लिया था. अमन साव को भगाने में पुलिस अफसरों के मिली भगत पर भी सीआईडी ने अमन साव से पूछताछ की है. सूत्रों के मुताबिक, अमन साव ने किसी बड़े अफसर की उसे भगाने में भूमिका से इंकार किया है.