ETV Bharat / city

JAC EXAM 2021: असफल विद्यार्थियों के लिए शुरू हुई मैट्रिक की विशेष परीक्षा, 9 सितंबर से होगी इंटर की परीक्षा - मैट्रिक के छात्र

कोरना महामारी के मद्देनजर इस वर्ष मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द कर दी गई थी और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर परिणाम तैयार किया गया था. जिसमें 35हजार विद्यार्थी असफल घोषित किए गए थे. उन असफल विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

special exam of matric started for fail students in ranchi
JAC EXAM 2021
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 12:41 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 1:28 PM IST

रांचीः मैट्रिक और इंटरमीडिएट में असफल हुए विद्यार्थियों के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार से मैट्रिक में असफल विद्यार्थियों के लिए राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई. मैट्रिक की परीक्षा आज और कल होगी तो वहीं 9 सितंबर से 11 सितंबर तक इंटर की परीक्षा दो सिटिंग में आयोजित होगी.

ये भी पढ़ेंः JAC RESULT 2021: रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन, OMR शीट के जरिए होंगे एग्जाम


बता दें कि कोरना महामारी के मद्देनजर इस वर्ष मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द कर दी गई थी और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर परिणाम तैयार किया गया था. मैट्रिक, इंटर के रिजल्ट में 35 हजार से अधिक परीक्षार्थी असफल घोषित कर दिए गए. इन विद्यार्थियों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा था कि जब परीक्षा आयोजित हुई ही नहीं तो उन्हें फेल कैसे कर दिया गया. मामले को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों में उग्र प्रदर्शन भी हुआ. विद्यार्थियों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज भी किया गया.

देखें पूरी खबर
विरोध के बाद जैक ने लिया निर्णय

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से बीच का रास्ता निकालते हुए इन असफल परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इसी कड़ी में राज्य के लगभग 524 केंद्रों पर विशेष परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई. मंगलवार से मैट्रिक के लगभग 10,000 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. तो वहीं 9 सितंबर से 11 सितंबर तक इंटरमीडिएट में असफल परीक्षार्थी इस विशेष परीक्षा में शामिल होंगे.

परीक्षा केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन

राजधानी रांची में कोरोना महामारी के गाइडलाइन का पालन करते हुए यह परीक्षाएं विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई. मैट्रिक में लगभग 10हजार और इंटर तीनों संकाय का मिलाकर लगभग 25000 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया था. मैट्रिक की परीक्षा 9वीं और इंटर की परीक्षा 11वीं की बोर्ड परीक्षा के आधार पर आयोजित की जा रही है. एक साथ दो विषय की परीक्षा ली जा रही है. मैट्रिक की परीक्षा दो और इंटर की परीक्षा 3 दिनों में पूरी कर ली जाएंगी. 1 सप्ताह के अंदर रिजल्ट प्रकाशन का दावा झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से किया गया है.

रांचीः मैट्रिक और इंटरमीडिएट में असफल हुए विद्यार्थियों के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार से मैट्रिक में असफल विद्यार्थियों के लिए राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई. मैट्रिक की परीक्षा आज और कल होगी तो वहीं 9 सितंबर से 11 सितंबर तक इंटर की परीक्षा दो सिटिंग में आयोजित होगी.

ये भी पढ़ेंः JAC RESULT 2021: रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन, OMR शीट के जरिए होंगे एग्जाम


बता दें कि कोरना महामारी के मद्देनजर इस वर्ष मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द कर दी गई थी और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर परिणाम तैयार किया गया था. मैट्रिक, इंटर के रिजल्ट में 35 हजार से अधिक परीक्षार्थी असफल घोषित कर दिए गए. इन विद्यार्थियों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा था कि जब परीक्षा आयोजित हुई ही नहीं तो उन्हें फेल कैसे कर दिया गया. मामले को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों में उग्र प्रदर्शन भी हुआ. विद्यार्थियों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज भी किया गया.

देखें पूरी खबर
विरोध के बाद जैक ने लिया निर्णय

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से बीच का रास्ता निकालते हुए इन असफल परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इसी कड़ी में राज्य के लगभग 524 केंद्रों पर विशेष परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई. मंगलवार से मैट्रिक के लगभग 10,000 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. तो वहीं 9 सितंबर से 11 सितंबर तक इंटरमीडिएट में असफल परीक्षार्थी इस विशेष परीक्षा में शामिल होंगे.

परीक्षा केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन

राजधानी रांची में कोरोना महामारी के गाइडलाइन का पालन करते हुए यह परीक्षाएं विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई. मैट्रिक में लगभग 10हजार और इंटर तीनों संकाय का मिलाकर लगभग 25000 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया था. मैट्रिक की परीक्षा 9वीं और इंटर की परीक्षा 11वीं की बोर्ड परीक्षा के आधार पर आयोजित की जा रही है. एक साथ दो विषय की परीक्षा ली जा रही है. मैट्रिक की परीक्षा दो और इंटर की परीक्षा 3 दिनों में पूरी कर ली जाएंगी. 1 सप्ताह के अंदर रिजल्ट प्रकाशन का दावा झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से किया गया है.

Last Updated : Sep 7, 2021, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.