रांची: केंद्रीय स्तर पर विपक्षी दलों की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ शुक्रवार को होनी है. इस बैठक में देशभर के विपक्षी दलों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जा रही है. झारखंड में जेएमएम महागठबंधन में शामिल कांग्रेस खेमे से मिली जानकारी के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन इस बैठक में दोपहर 3 बजे ऑनलाइन जुड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- सखी मंडल की ये महिलाएं हैं आत्मनिर्भर, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कर रही हैं खेती
बैठक में मुख्य रूप से प्रवासी मजदूर और उनसे जुड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा होनी है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली इस बैठक में कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर चर्चा होनी है. बैठक में डीएमके, लेफ्ट, तृणमूल कांग्रेस समेत 18 पार्टियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी करेंगी.
कोरोना और श्रम कानून मुख्य मुद्दा
दरअसल विपक्षी दलों का मानना है कि कोरोना महामारी के समय में सरकार के साथ वह हर संभव सहायता कर रहे हैं. साथ ही उन्हें संशय है कि स्थितियां और लोकतांत्रिक ना हो जाए. खासकर बीजेपी शासित प्रदेशों में श्रम कानूनों में बदलाव एक बड़ा मुद्दा है. उनका मानना है कि संसद के कई कमेटियां हैं जो पार्लियामेंट के सेशन नहीं चलने के दौरान भी काम करती हैं, लेकिन श्रम कानूनों में बदलाव या उनके सस्पेंशन की वजह से उन कमेटियों की बैठकें तक नहीं हो पा रही हैं.