रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही कई राजनीतिक दलों और क्षेत्र के प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की दावेदारी करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में आरजेडी महागठबंधन के तहत विश्रामपुर, गढ़वा, मनिका और पलामू में भी आरजेडी के उम्मीदवारों को प्राथमिकता देने को लेकर क्षेत्र के दर्जनों प्रत्याशियों और समर्थकों ने आरजेडी कार्यालय में नारेबाजी की.
कई सीटों पर प्रत्याशी उतारने की मांग
इस दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने इन विधानसभा क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए प्रत्याशी उतारने की मांग की. झारखंड में विपक्षी यूपीए महागठबंधन के साथ चुनाव की रणनीति तैयार की जा रही है. इस महागठबंधन में कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी और वाम दल शामिल होकर एनडीए के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं. आरजेडी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने विश्रामपुर, गढ़वा, मनिका और पलामू में प्रत्याशियों को प्रमुखता देते हुए इन सीटों पर प्रत्याशी उतारने की मांग की. हालांकि महागठबंधन में अब तक कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा यह तय नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें- जनमत संग्रह करा कर JMM में शामिल हुए समीर महंती, हेमंत सोरेन ने कहा थकने वाले निकल गए
5 चरण में होंगे चुनाव
बता दें कि झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर कुल 5 चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को दूसरा चरण का मतदान 7 दिसंबर को तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर को चौथा चरण का मतदान 16 दिसंबर और पांचवें चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा जबकि चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.