ETV Bharat / city

Jharkhand Ayush Department: डॉक्टर्स का टोटा, कुछ महीने या साल में चिकित्सक विहीन हो जाएगा विभाग - national health mission in Jharkhand

झारखंड आयुष विभाग में डॉक्टरों की कमी है (Shortage of Doctors in Jharkhand Ayush Department). आने वाले कुछ महीनों या वर्षों में ये विभाग पूरी तरह से चिकित्सक विहीन हो जाएगा. मौजूदा हाल ये है कि मुट्ठीभर डॉक्टर्स और कर्मचारी से पूरा आयुष विभाग (Ayush Department) चल रहा है.

shortage-of-doctors-in-jharkhand-ayush-department
shortage-of-doctors-in-jharkhand-ayush-department
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 9:07 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 1:19 PM IST

रांचीः देश और दुनिया में जब भारत की अपनी चिकित्सा पद्धति को पहचान मिल रही है. बिना साइड इफेक्ट के कई सामान्य और जटिल बीमारियों को जड़ से समाप्त करने वाली आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धति (Ayurveda, Homeopathy and Unani) का झारखंड में दम फूल रहा है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में डॉक्टरों की कमी, क्योंकि हमारी नीतियों में ही कमी है: स्वास्थ्य सचिव


झारखंड राज्य निर्माण के समय यानी पूरे दो दशक पहले 468 आयुष डॉक्टरों वाला यह विभाग कुछ महीनों या वर्षो में बिन डॉक्टर का विभाग हो जाएगा. आंकड़ों की बिनाह पर ऐसा कहा जा रहा है. क्योंकि साल दर साल झारखंड में आयुष के डॉक्टर रिटायर होते गए और पिछले 20 साल में एक भी डॉक्टर की स्थायी रूप से बहाली नहीं हुई. आज स्थिति यह है कि सृजित पदों का महज 10 फीसदी ही डॉक्टर विभाग में बचे हैं. डॉक्टरों की घोर कमी का नतीजा यह हुआ है कि एक-एक डॉक्टर तीन-तीन या चार-चार पदों पर काम कर रहे हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी
रांची के संयुक्त आयुष औषधालय के आयुर्वेदिक डॉक्टर ना सिर्फ आयुर्वेदिक मेडिकल अफसर (Ayurvedic Medical Officer) हैं, बल्कि राज्यभर के हेल्थ एवं वेलनेस क्लीनिक (Health and Wellness Clinic) के नोडल अधिकारी भी है. साथ ही वो रांची से 25-30 किलोमीटर दूर बुंडू के आयुष अस्पताल के इंचार्ज भी हैं. अब समझा जा सकता है कि एक डॉक्टर कैसे अपने सभी कर्तव्यों को निभा पाता होगा.


इसी तरह होम्योपैथी मेडिकल अफसर (Homeopathy Medical Officer) डॉ. अशोक पासवान अपने मूल पद के साथ-साथ राज्यभर के होम्योपैथी और आयुर्वेदिक दोनों के आयुष मेडिकल इंस्पेक्टर हैं, जो रेजिस्ट्रेशन से लेकर आयुष दवाओं की निगरानी भी देखते हैं. अब समझिए कि कैसे एक आदमी इतने बड़े और महत्वपूर्ण काम को निपटाता होगा.


इसी तरह यूनानी के मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer of Unani) डॉ. फजलुस समी अपने मूल पद के अलावा जिला आयुष पदाधिकारी, राष्ट्रीय आयुष मिशन (National Ayush Mission) के झारखंड नोडल अधिकारी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के राज्य नोडल अधिकारी भी हैं.


कई-कई प्रभारों के बोझ तले दबे डॉक्टरों का कहना है कि जब आयुष विभाग में डॉक्टर ही नहीं बचे हैं तो काम का बोझ से मूल काम यानी मरीजों का ट्रीटमेंट प्रभावित होता ही है. जो 46 डॉक्टर बचे हैं, उनमें से भी कई प्रशासनिक कार्य में लगे हुए हैं तो कई चिकित्सकों के जिम्मे कई-कई प्रभार है.

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा के आयुष चिकित्सा व्यवस्था का है बुरा हाल, जनकल्याण से है कोसों दूर



क्या कहते हैं आयुष निदेशक
झारखंड में आयुष की खस्ताहाल स्थिति को लेकर आयुष निदेशक ने कहा कि खाली पदों को भरने के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) को अधियाचना लगातार भेजी जा रही है. इस बाबत आयुष में कर्मचारियों की बहाली को लेकर कोई जवाब उनके पास नहीं है.

shortage-of-doctors-in-jharkhand-ayush-department
झारखंड आयुष विभाग का हाल
नजर डालें झारखंड आयुष के हाल पर- आयुष विभाग में आयुर्वेद मेडिकल अफसर के 239 पद हैं - राज्य में मात्र 32 आयुर्वेदिक डॉक्टर बचे हैं - आयुर्वेद मेडिकल आफिसर के 207 पद खाली- झारखंड में होम्योपैथी मेडिकल ऑफिसर के 149 सृजित पद हैं- 137 होम्योपैथी डॉक्टरों के पद खाली- आयुष विभाग सिर्फ 12 होम्योपैथी चिकित्सक से चल रहा - आयुष विभाग में 80 यूनानी डॉक्टरों का पद सृजित- यूनानी डॉक्टरों के 78 पद रिक्त- सिर्फ दो यूनानी डॉक्टरों के जिम्मे राज्य की यूनानी चिकित्सा

इसे भी पढ़ें- धनबाद में जर्जर हो चुका है आयुष चिकित्सालय, डर-डर कर डॉक्टर कर रहे हैं इलाज

आयुष विभाग में अन्य पद भी खाली
कुल मिलाकर कहें तो झारखंड आयुष विभाग में डॉक्टरों के 468 सृजित पदों में गिनती के 46 डॉक्टर बचे हैं यानी 422 पद खाली हैं. इसी तरह इस विभाग में अन्य पद भी रिक्त हैं. झारखंड आयुष विभाग में सिर्फ डॉक्टरों का पद ही खाली नहीं है, बल्कि क्लर्क से लेकर कंपाउंडर, नाइट गार्ड, स्टोर कीपर जैसे 793 सृजित पदों में से 588 पद खाली है और सिर्फ 205 पदों पर ही कर्मचारी काम कर रहे हैं.

रांचीः देश और दुनिया में जब भारत की अपनी चिकित्सा पद्धति को पहचान मिल रही है. बिना साइड इफेक्ट के कई सामान्य और जटिल बीमारियों को जड़ से समाप्त करने वाली आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धति (Ayurveda, Homeopathy and Unani) का झारखंड में दम फूल रहा है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में डॉक्टरों की कमी, क्योंकि हमारी नीतियों में ही कमी है: स्वास्थ्य सचिव


झारखंड राज्य निर्माण के समय यानी पूरे दो दशक पहले 468 आयुष डॉक्टरों वाला यह विभाग कुछ महीनों या वर्षो में बिन डॉक्टर का विभाग हो जाएगा. आंकड़ों की बिनाह पर ऐसा कहा जा रहा है. क्योंकि साल दर साल झारखंड में आयुष के डॉक्टर रिटायर होते गए और पिछले 20 साल में एक भी डॉक्टर की स्थायी रूप से बहाली नहीं हुई. आज स्थिति यह है कि सृजित पदों का महज 10 फीसदी ही डॉक्टर विभाग में बचे हैं. डॉक्टरों की घोर कमी का नतीजा यह हुआ है कि एक-एक डॉक्टर तीन-तीन या चार-चार पदों पर काम कर रहे हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी
रांची के संयुक्त आयुष औषधालय के आयुर्वेदिक डॉक्टर ना सिर्फ आयुर्वेदिक मेडिकल अफसर (Ayurvedic Medical Officer) हैं, बल्कि राज्यभर के हेल्थ एवं वेलनेस क्लीनिक (Health and Wellness Clinic) के नोडल अधिकारी भी है. साथ ही वो रांची से 25-30 किलोमीटर दूर बुंडू के आयुष अस्पताल के इंचार्ज भी हैं. अब समझा जा सकता है कि एक डॉक्टर कैसे अपने सभी कर्तव्यों को निभा पाता होगा.


इसी तरह होम्योपैथी मेडिकल अफसर (Homeopathy Medical Officer) डॉ. अशोक पासवान अपने मूल पद के साथ-साथ राज्यभर के होम्योपैथी और आयुर्वेदिक दोनों के आयुष मेडिकल इंस्पेक्टर हैं, जो रेजिस्ट्रेशन से लेकर आयुष दवाओं की निगरानी भी देखते हैं. अब समझिए कि कैसे एक आदमी इतने बड़े और महत्वपूर्ण काम को निपटाता होगा.


इसी तरह यूनानी के मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer of Unani) डॉ. फजलुस समी अपने मूल पद के अलावा जिला आयुष पदाधिकारी, राष्ट्रीय आयुष मिशन (National Ayush Mission) के झारखंड नोडल अधिकारी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के राज्य नोडल अधिकारी भी हैं.


कई-कई प्रभारों के बोझ तले दबे डॉक्टरों का कहना है कि जब आयुष विभाग में डॉक्टर ही नहीं बचे हैं तो काम का बोझ से मूल काम यानी मरीजों का ट्रीटमेंट प्रभावित होता ही है. जो 46 डॉक्टर बचे हैं, उनमें से भी कई प्रशासनिक कार्य में लगे हुए हैं तो कई चिकित्सकों के जिम्मे कई-कई प्रभार है.

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा के आयुष चिकित्सा व्यवस्था का है बुरा हाल, जनकल्याण से है कोसों दूर



क्या कहते हैं आयुष निदेशक
झारखंड में आयुष की खस्ताहाल स्थिति को लेकर आयुष निदेशक ने कहा कि खाली पदों को भरने के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) को अधियाचना लगातार भेजी जा रही है. इस बाबत आयुष में कर्मचारियों की बहाली को लेकर कोई जवाब उनके पास नहीं है.

shortage-of-doctors-in-jharkhand-ayush-department
झारखंड आयुष विभाग का हाल
नजर डालें झारखंड आयुष के हाल पर- आयुष विभाग में आयुर्वेद मेडिकल अफसर के 239 पद हैं - राज्य में मात्र 32 आयुर्वेदिक डॉक्टर बचे हैं - आयुर्वेद मेडिकल आफिसर के 207 पद खाली- झारखंड में होम्योपैथी मेडिकल ऑफिसर के 149 सृजित पद हैं- 137 होम्योपैथी डॉक्टरों के पद खाली- आयुष विभाग सिर्फ 12 होम्योपैथी चिकित्सक से चल रहा - आयुष विभाग में 80 यूनानी डॉक्टरों का पद सृजित- यूनानी डॉक्टरों के 78 पद रिक्त- सिर्फ दो यूनानी डॉक्टरों के जिम्मे राज्य की यूनानी चिकित्सा

इसे भी पढ़ें- धनबाद में जर्जर हो चुका है आयुष चिकित्सालय, डर-डर कर डॉक्टर कर रहे हैं इलाज

आयुष विभाग में अन्य पद भी खाली
कुल मिलाकर कहें तो झारखंड आयुष विभाग में डॉक्टरों के 468 सृजित पदों में गिनती के 46 डॉक्टर बचे हैं यानी 422 पद खाली हैं. इसी तरह इस विभाग में अन्य पद भी रिक्त हैं. झारखंड आयुष विभाग में सिर्फ डॉक्टरों का पद ही खाली नहीं है, बल्कि क्लर्क से लेकर कंपाउंडर, नाइट गार्ड, स्टोर कीपर जैसे 793 सृजित पदों में से 588 पद खाली है और सिर्फ 205 पदों पर ही कर्मचारी काम कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 23, 2021, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.