ETV Bharat / city

झारखंड चेंबर के आह्वान का रांची के अपर बाजार में नहीं दिखा असर, व्यवसायियों ने खुले रखे प्रतिष्ठान - झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स

रांची में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शहर के व्यापारियों से सप्ताह में तीन दिन दुकानें बंद रखने का आह्वान किया गया था. लेकिन राजधानी के प्रसिद्ध अपर बाजार में इसका कोई असर नहीं दिखा. सभी ने सामान्य दिनों की तरह ही दुकान खोले हुए थे. इसकी पड़ताल ईटीवी भारत की टीम ने की है.

Shops opened even after appeal by Chamber in upper bazar
अपर बाजार में खुली दुकानें
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 2:03 PM IST

रांचीः झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शहर के व्यापारियों और आम लोगों से सहयोग मांगा गया था. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने शहर में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सप्ताह में 3 दिनों तक दुकानें बंद रखने की अपील शहर के व्यापारियों से की थी. लेकिन राजधानी रांची के सबसे व्यस्ततम बाजार अपर बाजार के व्यापारियों में इसका कोई असर नहीं दिखा. अधिकतर व्यापारी अपनी दुकान खोलकर बैठे हुए थे. हालांकि इन दुकानों से ग्राहक नदारद ही दिखे. ईटीवी भारत ने इसकी पड़ताल की है.

देखें पूरी खबर

झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने राजधानी रांची में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार, शनिवार और रविवार को शहर के तमाम दुकानों को बंद रखने का आह्वान किया था. इस आह्वान का कितना असर शहर के व्यवसायियों पर पड़ा है. इसकी पड़ताल करने ईटीवी भारत की टीम अपर बाजार मुआयना करने पहुंची. पड़ताल में टीम ने पाया कि अपर बाजार के व्यवसायियों पर इस आह्वान का कुछ खास असर नहीं हुआ. अन्य दिनों की तरह अधिकतर दुकानें खुली हुईं दिखीं. यहां तक कि झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष की दुकान भी जो अपर बाजार में स्थित है वह भी खुली थी.

ये भी पढ़ें-झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग, वकील के हत्यारों का केस नहीं लड़ने की अपील

व्यापारी नहीं करते दिखे आदेश का पालन

अधिकतर व्यापारी झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के जारी किए गए दिशा-निर्देश का पालन करने के मूड में नहीं है. हालांकि कुछ दुकानें बंद जरूर दिखीं. वहीं अगर ग्राहकों की बात करें तो आम दिनों की अपेक्षा आज ग्राहक ना के बराबर दिखे. गौरतलब है कि इन दिनों राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण का दौर काफी बढ़ा हुआ है. शहर के हर कोने में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं.

फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सप्ताह में 3 दिन दुकान बंद रखने के आह्वान के साथ-साथ ऐलान भी किया था. इसकी शुरुआत 24 जुलाई से होनी थी. झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने आम लोगों के साथ-साथ व्यापारियों से सहयोग की अपील की थी, लेकिन उनको अपर बाजार के व्यापारियों से कोई सहयोग नहीं मिला.

रांचीः झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शहर के व्यापारियों और आम लोगों से सहयोग मांगा गया था. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने शहर में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सप्ताह में 3 दिनों तक दुकानें बंद रखने की अपील शहर के व्यापारियों से की थी. लेकिन राजधानी रांची के सबसे व्यस्ततम बाजार अपर बाजार के व्यापारियों में इसका कोई असर नहीं दिखा. अधिकतर व्यापारी अपनी दुकान खोलकर बैठे हुए थे. हालांकि इन दुकानों से ग्राहक नदारद ही दिखे. ईटीवी भारत ने इसकी पड़ताल की है.

देखें पूरी खबर

झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने राजधानी रांची में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार, शनिवार और रविवार को शहर के तमाम दुकानों को बंद रखने का आह्वान किया था. इस आह्वान का कितना असर शहर के व्यवसायियों पर पड़ा है. इसकी पड़ताल करने ईटीवी भारत की टीम अपर बाजार मुआयना करने पहुंची. पड़ताल में टीम ने पाया कि अपर बाजार के व्यवसायियों पर इस आह्वान का कुछ खास असर नहीं हुआ. अन्य दिनों की तरह अधिकतर दुकानें खुली हुईं दिखीं. यहां तक कि झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष की दुकान भी जो अपर बाजार में स्थित है वह भी खुली थी.

ये भी पढ़ें-झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग, वकील के हत्यारों का केस नहीं लड़ने की अपील

व्यापारी नहीं करते दिखे आदेश का पालन

अधिकतर व्यापारी झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के जारी किए गए दिशा-निर्देश का पालन करने के मूड में नहीं है. हालांकि कुछ दुकानें बंद जरूर दिखीं. वहीं अगर ग्राहकों की बात करें तो आम दिनों की अपेक्षा आज ग्राहक ना के बराबर दिखे. गौरतलब है कि इन दिनों राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण का दौर काफी बढ़ा हुआ है. शहर के हर कोने में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं.

फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सप्ताह में 3 दिन दुकान बंद रखने के आह्वान के साथ-साथ ऐलान भी किया था. इसकी शुरुआत 24 जुलाई से होनी थी. झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने आम लोगों के साथ-साथ व्यापारियों से सहयोग की अपील की थी, लेकिन उनको अपर बाजार के व्यापारियों से कोई सहयोग नहीं मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.