रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रदेश कार्यालय में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने झंडोत्तोलन कर पूरे देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. प्रदेश कार्यालय में शिबू सोरेन ने झंडोत्तोलन के बाद बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी और देश के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया.
वहीं, मौके पर आए जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद जवानों और किसानों को मजबूत करने की बात कही गई थी, लेकिन आज भी देश के किसानों और नौजवानों को अपने हक की लड़ाई लड़नी पड़ रही है जो निश्चित रूप से चिंता का विषय है.
इधर, जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद तिरंगा फहराने के सवाल पर जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन बचते नजर आए.