रांची: दुनिया के कई देश मानव तस्करी की समस्या से जूझ रहा है. झारखंड के लिए मानव तस्करी भी एक बहुत बड़ी समस्या है. इस समस्या से निजात पाने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन वे कारगर साबित नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब यूएस काउंसलेट और शक्ति वाहिनी के प्रयास से झारखंड में मानव तस्करी पर लगाम लगाया जाएगा इसमें झारखंड पुलिस दोनों ही संस्थाओं की मदद करेगी.
शक्ति वाहिनी के अध्यक्ष रविकांत और यूएस काउंसलेट जनरल सोनिया लायल के प्रयास से झारखंड की राजधानी रांची में एक ऐसी कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें मानव तस्करी से निपटने के लिए स्कूल और कॉलेज के छात्रों की मदद ली जाएगी. यूएस काउंसलेट जनरल की मदद से असम, बिहार और झारखंड में यह कार्य किया जा रहा है. इसके तहत स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को मानव तस्करों के खिलाफ तैयार किया जा रहा है ताकि वे अपने गांव में जाकर अपने ग्रामीणों को यह समझा सके कि किस तरह से उन्हें मानव तस्कर जाल में फंसाते हैं और फिर उन्हें शहर में ले जाकर बेच डालते हैं.
रांची के एक निजी होटल में चल रहे दो दिवसीय कार्यशाला में सीआईडी की टीम भी भाग ले रही है. कार्यशाला में ग्रामीण इलाकों से वैसे छात्रों को शामिल किया गया था जो अपने अपने इलाके में एक्टिव हैं और मानव तस्करों के खिलाफ कार्य कर रहे हैं. उन्हें यह जानकारी दी गई कि वह बच्चों को सिखाएं कि कैसे मानव तस्कर उन्हें अपने जाल में फंसाते हैं. इसके साथ ही उन्हें यह भी ताकीद की गई है कि अगर बच्चों की मुलाकात उनसे होती है तो उन्हें हेल्पलाइन का नंबर भी दे ताकि अगर वह कहीं फस जाए तो हेल्पलाइन के जरिए उन को मदद पहुंचाई जा सके.
ये भी देखें- ETV BHARAT IMPACT: बिहार-झारखंड के बीच सीमांकन पर लगी मुहर, 27 जनवरी से शुरू होगा लैंड मार्किंग
कार्यशाला के दौरान यूएस काउंसलेट सोनिया ने बताया कि ट्रैफिकिंग को रोकने के काम में अमेरिका भारत को पूरा सहयोग करेगा. झारखंड में भी पूरी मदद की जाएगी. अमेरिका मानव व्यापार के खिलाफ है. सेमिनार के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं क्योंकि यह समाज के लिए यह बड़ा अभिशाप है.