रांचीः दो साल बाद राजधानी में दुर्गा पूजा की धूम है. दुर्गा पूजा घूमने वाले महिला-पुरुष निर्भिक और सुरक्षित भ्रमण करें. इसको लेकर रांची पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा (Safety of Women in Ranchi) को लेकर शक्ति कमांडो की तैनात की है, जो 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगे. राजधानी रांची में अगले 10 दिनों तक शक्ति कमांडो विशेष रुप से अलर्ट मोड में रहेंगे. शक्ति कमांडो की टीम में शामिल महिला पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि मनचलों पर नकेल कसने के साथ साथ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.
यह भी पढ़ेंः नशे के सौदागरों के खिलाफ कसेगा पुलिस का शिकंजा, स्पेशल टास्क फोर्स का किया गया गठन
राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शक्ति कमांडो की 18 टीम तैनात की गई हैं. प्रत्येक टीम में दो महिला पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. दोनों महिला पुलिसकर्मी स्कूटी पर सवार होकर पूजा पंडालों के बाहर और सड़क पर गश्त करेंगी. महिला कमांडो को निर्देश दिया गया है कि वे मनचलों पर कड़ी नजर रखें. ड्यूटी में तैनात सभी महिला कमांडो को डायल 100 से भी जोड़ कर रखा गया है. जैसे ही डायल 100 पर किसी छेड़खानी की सूचना मिलेगी, वैसे ही शक्ति कमांडो तत्काल कार्रवाई करेगी.
दुर्गा पूजा के दौरान रांची की सड़कों पर काफी भीड़भाड़ रहती है. इस स्थिति में थानों के माध्यम से पुलिस टीम को कोई सूचना मिलती है तो उन्हें मौके पर पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है. इसकी वजह है कि शहर में पूजा के दौरान जाम की स्थिति बनी रहती है. शक्ति कमांडो के साथ-साथ टाइगर जवान भी बेहद कारगर सिद्ध होंगे, क्योंकि शक्ति कमांडो स्कूटी से और टाइगर जवान बाइक से गश्त करते हैं. जाम की समस्या होने के बावजूद घटनास्थल पर शक्ति कमांडो और टाइगर जवान आसानी से पहुंच सकते हैं.