ETV Bharat / city

न्यायिक सेवा अधिकारियों की सुरक्षा का ऑडिट, जिलों में सभी जज के यहां तैनात बॉडीगार्ड-हाउसगार्ड की मांगी गई रिपोर्ट - झारखंड में न्यायिक सेवा अधिकारियों की सुरक्षा का ऑडिट

राज्य पुलिस ने सभी जिलों के एसपी से इस बात की जानकारी मांगी है. पुलिस के द्वारा सिर्फ बॉडीगार्ड की संख्या पूछी गई है. सभी जिलों से इस संबंध में अविलंब रिपोर्ट मांगी गई है.

Security audit of judicial service officers
न्यायिक सेवा अधिकारियों की सुरक्षा का ऑडिट
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 7:52 PM IST

रांची: पूरे राज्य में कोर्ट और जजों की सुरक्षा का ऑडिट झारखंड पुलिस कर रही है. राज्य पुलिस ने सभी जिलों के एसपी से इस बात की जानकारी मांगी है कि उनके यहां जिला स्तर पर न्यायिक अधिकारियों को कितने बॉडीगार्ड दिए गए हैं.

क्या-क्या लेनी है जानकारी
पुलिस के द्वारा सिर्फ बॉडीगार्ड की संख्या पूछी गई है. सभी जिलों से इस संबंध में अविलंब रिपोर्ट मांगी गई है. पूर्व में पुलिस मुख्यालय ने सरकारी अफसरों और जनप्रतिनिधियों के यहां तैनात बॉडीगार्ड, हाउस गार्ड के संबंध में भी जानकारी मांगी थी. हालांकि, तब पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी आदेश में सरकारी अफसरों या जनप्रतिनिधियों के यहां काम कर रहे सारे पुलिसकर्मियों के नाम, कब से उनकी तैनाती है, किसके आदेश से तैनाती है इन सारी बिंदूओं पर जानकारी मांगी गई थी.

ये भी पढे़ं: IPL 2020 की तैयारियों में जुटे माही, JSCA स्टेडियम में कर रहे प्रैक्टिस

पूर्व आईपीएस अधिकारियों के यहां से हटे बॉडीगार्ड और कर्मी
अप्रैल महीने के बाद राज्य से रिटायर हुए सभी आईपीएस अधिकारियों के यहां से बॉडीगार्ड और चतुर्थवर्गीय कर्मी हटाए जा चुके हैं. वहीं, दूसरे जिलों या वाहिनों से आईपीएस अधिकारियों के यहां काम पर लगे पुलिसकर्मियों को भी उनके ड्यूटी के जिला या वाहनी में भेज दिया गया है.

रांची: पूरे राज्य में कोर्ट और जजों की सुरक्षा का ऑडिट झारखंड पुलिस कर रही है. राज्य पुलिस ने सभी जिलों के एसपी से इस बात की जानकारी मांगी है कि उनके यहां जिला स्तर पर न्यायिक अधिकारियों को कितने बॉडीगार्ड दिए गए हैं.

क्या-क्या लेनी है जानकारी
पुलिस के द्वारा सिर्फ बॉडीगार्ड की संख्या पूछी गई है. सभी जिलों से इस संबंध में अविलंब रिपोर्ट मांगी गई है. पूर्व में पुलिस मुख्यालय ने सरकारी अफसरों और जनप्रतिनिधियों के यहां तैनात बॉडीगार्ड, हाउस गार्ड के संबंध में भी जानकारी मांगी थी. हालांकि, तब पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी आदेश में सरकारी अफसरों या जनप्रतिनिधियों के यहां काम कर रहे सारे पुलिसकर्मियों के नाम, कब से उनकी तैनाती है, किसके आदेश से तैनाती है इन सारी बिंदूओं पर जानकारी मांगी गई थी.

ये भी पढे़ं: IPL 2020 की तैयारियों में जुटे माही, JSCA स्टेडियम में कर रहे प्रैक्टिस

पूर्व आईपीएस अधिकारियों के यहां से हटे बॉडीगार्ड और कर्मी
अप्रैल महीने के बाद राज्य से रिटायर हुए सभी आईपीएस अधिकारियों के यहां से बॉडीगार्ड और चतुर्थवर्गीय कर्मी हटाए जा चुके हैं. वहीं, दूसरे जिलों या वाहिनों से आईपीएस अधिकारियों के यहां काम पर लगे पुलिसकर्मियों को भी उनके ड्यूटी के जिला या वाहनी में भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.