ETV Bharat / city

रांची सुधा डेयरी कैंपस से सेक्शन इंचार्ज गायब, NDRF और पुलिस तलाश में जुटी - सेक्शन इंचार्ज सुजीत सिंह

रांची सुधा डेयरी के सेक्शन इंचार्ज लापता हो गए हैं. वो बुधवार शाम से घर नहीं लौटे हैं. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम उनकी खोजबीन में जुटी हुई है.

section incharge missing from ranchi sudha dairy campus
रांची सुधा डेयरी कैंपस से सेक्शन इंचार्ज गायब
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 10:59 AM IST

रांचीः राजधानी के धुर्वा स्थित सुधा डेयरी के सेक्शन इंचार्ज सुजीत सिंह फैक्ट्री के कैंपस से ही गायब हो गए हैं. सीसीटीवी की जांच के दौरान यह जानकारी मिली है कि फैक्ट्री स्थित तालाब के पास सुजीत सिंह टहल रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि तालाब में वो डूब गए हैं. डेयरी प्रबंधन के आग्रह पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची हुई है और गायब सुजीत की तलाश तालाब में कर रही है.

ये भी पढ़ेंः रांची सिविल सर्जन कार्यालय में नहीं हुई मेडिकल बोर्ड की बैठक, निराश होकर लौटे दिव्यांग

क्या है पूरा मामला

रांची के धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि सुधा डेयरी के सेक्शन इंचार्ज सुजीत सिंह बुधवार की शाम से घर नहीं लौटे थे. जिसके बाद परिजनों ने सुधा डेयरी में खबर दी थी. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर यह जानकारी मिली है कि बुधवार की शाम सुजीत फैक्ट्री से निकले ही नहीं हैं. सीसीटीवी फुटेज में उन्हें तालाब के पास फोन पर बात करते हुए देखा गया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि फोन पर बात करते करते सुजीत कहीं तलाब में ना गिर गए हो.

तलाश जारी
फिलहाल एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और तालाब में सुजीत की तलाश की जा रही है. बता दें कि रांची सुधा डेयरी का कैंपस काफी बड़ा है. इसलिए पुलिस की टीम वहां की झाड़ियों में भी सुजीत की तलाश की जा रही है.

रांचीः राजधानी के धुर्वा स्थित सुधा डेयरी के सेक्शन इंचार्ज सुजीत सिंह फैक्ट्री के कैंपस से ही गायब हो गए हैं. सीसीटीवी की जांच के दौरान यह जानकारी मिली है कि फैक्ट्री स्थित तालाब के पास सुजीत सिंह टहल रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि तालाब में वो डूब गए हैं. डेयरी प्रबंधन के आग्रह पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची हुई है और गायब सुजीत की तलाश तालाब में कर रही है.

ये भी पढ़ेंः रांची सिविल सर्जन कार्यालय में नहीं हुई मेडिकल बोर्ड की बैठक, निराश होकर लौटे दिव्यांग

क्या है पूरा मामला

रांची के धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि सुधा डेयरी के सेक्शन इंचार्ज सुजीत सिंह बुधवार की शाम से घर नहीं लौटे थे. जिसके बाद परिजनों ने सुधा डेयरी में खबर दी थी. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर यह जानकारी मिली है कि बुधवार की शाम सुजीत फैक्ट्री से निकले ही नहीं हैं. सीसीटीवी फुटेज में उन्हें तालाब के पास फोन पर बात करते हुए देखा गया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि फोन पर बात करते करते सुजीत कहीं तलाब में ना गिर गए हो.

तलाश जारी
फिलहाल एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और तालाब में सुजीत की तलाश की जा रही है. बता दें कि रांची सुधा डेयरी का कैंपस काफी बड़ा है. इसलिए पुलिस की टीम वहां की झाड़ियों में भी सुजीत की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.