ETV Bharat / city

सगे भाइयों को गोली मारने के बाद भी चेहरे पर नहीं था खौफ, सैकड़ों की भीड़ में लहराते रहे हथियार

रांची के लालपुर में पांच की संख्या में अपराधियों ने गहना घर नाम के ज्वेलर्स दुकान को दिनदहाड़े लूटने की कोशिश की थी. इस दौरान अपराधियों ने दुकान के मालिकों को गोली भी मार दी थी. गंभीर रूप से घायल रोहित और राहुल का रांची का रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.

author img

By

Published : Oct 15, 2019, 9:30 AM IST

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी

रांची: सोमवार को रांची के लालपुर में पांच की संख्या में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए गहना घर नाम के ज्वेलर्स दुकान को दिनदहाड़े लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर अपराधियों ने दुकान के मालिक रोहित और राहुल को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल रोहित और राहुल का रांची का रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सड़कों से हथियार लहराते हुए गुजरे
वहीं, दूसरी तरफ जिन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी तस्वीरों को देखकर यह साफ नजर आ रहा है कि अपराधियों को पुलिस या किसी और का जरा भी खौफ नहीं था. सभी अपराधी खुलेआम आम लोगों के बीच से गुजरते रहे वह भी हाथों में हथियार लहराते हुए.

ये भी पढ़ें- चतरा में डॉक्टर का कारनामा, पेट दर्द की शिकायत पर युवकों को लिखा प्रेगनेंसी टेस्ट

बेखौफ अपराधी
इसके बावजूद सैकड़ों की भीड़ में किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह अपराधियों के खिलाफ आवाज उठाएं. ईटीवी भारत ने अपराधियों के अलग-अलग जगह की तस्वीरें उनके भागने वाले रास्तों से खोजा है. भागने के दौरान अपराधी की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें अपराधियों का दुस्साहस बेहद खतरनाक है. अपराधी भागने के दौरान हाथ में पिस्टल लगातार लहराते रहे, जबकि इस दौरान कई चौक चौराहों पर पुलिस और आम लोग भी थे.

ये भी पढ़ें- रांची ट्रांसपोर्ट नगर और धनबाद बस स्टैंड का जल्द शुरू होगा निर्माण, नगर विकास सचिव ने दिए निर्देश


पांच से अधिक अपराधियों के होने की आशंका
गहना घर में पांच अपराधी घुसे थे. उन्हें निकलते और घुसते देखा गया है. हालांकि पुलिस को आशंका है कि इन पांचों के अलावा भी अन्य अपराधी मौके पर मौजूद थे, जो रेकी और निगरानी में जुटे थे. पुलिस को यह अंदेशा इसलिए है क्योंकि गहना घर के पास स्थित कैमरे से छेड़छाड़ की गई है. एक इंस्पेक्टर के अनुसार कैमरे की फुटेज देखने के लिए जब वे बैंक घुसे और उसकी फुटेज देखना चाहा, तो उस कैमरे का फोकस नीचे की ओर मिला. पुलिस आशंका जता रही है कि सीसीटीवी कैमरे की फोकस से भी छेड़छाड़ किया गया है. पुलिस इस पर भी जांच कर रही है. बैंक के कैमरा मेंटेनेंस कर्मियों से इसकी जानकारी ली जाएगी.

ये भी पढ़ें- मरीज की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर के खिलाफ कराया FIR


बैंक के गार्ड से हुई पूछताछ
घटना के बाद पुलिस ने आईसीआईसीआई बैंक के गार्ड से पूछताछ की. बैंक गार्ड ने बताया कि अपराधियों को घुसते उसने नहीं देखा. लेकिन फायरिंग और हो हल्ले की आवाज सुनकर जैसे उस ओर बढ़ा अपराधी भागते दिखे. वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. जबतक कुछ समझ पाता अपराधी भाग चुके थे. पुलिस आसपास के अन्य चश्मदीदों से भी जानकारी जुटा रही है. बताया जा रहा है कि गोली चलने के बाद गार्ड वहां से भागता देखा गया है.

रांची: सोमवार को रांची के लालपुर में पांच की संख्या में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए गहना घर नाम के ज्वेलर्स दुकान को दिनदहाड़े लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर अपराधियों ने दुकान के मालिक रोहित और राहुल को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल रोहित और राहुल का रांची का रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सड़कों से हथियार लहराते हुए गुजरे
वहीं, दूसरी तरफ जिन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी तस्वीरों को देखकर यह साफ नजर आ रहा है कि अपराधियों को पुलिस या किसी और का जरा भी खौफ नहीं था. सभी अपराधी खुलेआम आम लोगों के बीच से गुजरते रहे वह भी हाथों में हथियार लहराते हुए.

ये भी पढ़ें- चतरा में डॉक्टर का कारनामा, पेट दर्द की शिकायत पर युवकों को लिखा प्रेगनेंसी टेस्ट

बेखौफ अपराधी
इसके बावजूद सैकड़ों की भीड़ में किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह अपराधियों के खिलाफ आवाज उठाएं. ईटीवी भारत ने अपराधियों के अलग-अलग जगह की तस्वीरें उनके भागने वाले रास्तों से खोजा है. भागने के दौरान अपराधी की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें अपराधियों का दुस्साहस बेहद खतरनाक है. अपराधी भागने के दौरान हाथ में पिस्टल लगातार लहराते रहे, जबकि इस दौरान कई चौक चौराहों पर पुलिस और आम लोग भी थे.

ये भी पढ़ें- रांची ट्रांसपोर्ट नगर और धनबाद बस स्टैंड का जल्द शुरू होगा निर्माण, नगर विकास सचिव ने दिए निर्देश


पांच से अधिक अपराधियों के होने की आशंका
गहना घर में पांच अपराधी घुसे थे. उन्हें निकलते और घुसते देखा गया है. हालांकि पुलिस को आशंका है कि इन पांचों के अलावा भी अन्य अपराधी मौके पर मौजूद थे, जो रेकी और निगरानी में जुटे थे. पुलिस को यह अंदेशा इसलिए है क्योंकि गहना घर के पास स्थित कैमरे से छेड़छाड़ की गई है. एक इंस्पेक्टर के अनुसार कैमरे की फुटेज देखने के लिए जब वे बैंक घुसे और उसकी फुटेज देखना चाहा, तो उस कैमरे का फोकस नीचे की ओर मिला. पुलिस आशंका जता रही है कि सीसीटीवी कैमरे की फोकस से भी छेड़छाड़ किया गया है. पुलिस इस पर भी जांच कर रही है. बैंक के कैमरा मेंटेनेंस कर्मियों से इसकी जानकारी ली जाएगी.

ये भी पढ़ें- मरीज की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर के खिलाफ कराया FIR


बैंक के गार्ड से हुई पूछताछ
घटना के बाद पुलिस ने आईसीआईसीआई बैंक के गार्ड से पूछताछ की. बैंक गार्ड ने बताया कि अपराधियों को घुसते उसने नहीं देखा. लेकिन फायरिंग और हो हल्ले की आवाज सुनकर जैसे उस ओर बढ़ा अपराधी भागते दिखे. वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. जबतक कुछ समझ पाता अपराधी भाग चुके थे. पुलिस आसपास के अन्य चश्मदीदों से भी जानकारी जुटा रही है. बताया जा रहा है कि गोली चलने के बाद गार्ड वहां से भागता देखा गया है.

Intro:सोमवार को रांची के लालपुर में पांच की संख्या में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए गहना घर नामक ज्वैलर्स दुकान को दिनदहाड़े लूटने की कोशिश की ,विरोध करने पर अपराधियों ने दुकान के मालिक रोहित और राहुल को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल रोहित और राहुल का रांची का रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है ।वहीं दूसरी तरफ जिन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी तस्वीरों को देखकर यह साफ नजर आ रहा है कि अपराधियों को पुलिस या किसी और का जरा भी खौफ नहीं था। सभी अपराधी खुलेआम आम लोगों के बीच से गुजरते रहे वह भी हाथों में हथियार लहराते हुए इसके बावजूद सैकड़ों की भीड़ में किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह अपराधियों के खिलाफ आवाज उठाएं। ईटीवी भारत ने  अपराधियों के अलग-अलग जगह की तस्वीरें उनके भागने वाले रास्तों से खोजा है। भागने के दौरान अपराधी की जो तस्वीरें सामने आई है उनमें अपराधियों का दुस्साहस बेहद खतरनाक है । अपराधी भागने के दौरान हाथ में पिस्टल लगातार लहराते रहे जबकि इस दौरान कई चौक चौराहों पर पुलिस और आम लोग भी थे।


पांच से अधिक अपरधियो के होने की आशंका

गहना घर में पांच अपराधी घुसे थे। उन्हें निकलते और घुसते देखा गया है। हालांकि पुलिस को आशंका है कि इन पांचों के अलावा भी अन्य अपराधी मौके पर मौजूद थे। जो रेकी और निगरानी में जुटे थे। पुलिस को यह अंदेशा इसलिए है, चूंकि गहना घर के बगल स्थित कैमरे से छेड़छाड़ की गई है। एक इंस्पेक्टर के अनुसार कैमरे की फुटेज देखने के लिए जब वे बैंक घुसे और उसकी फुटेज देखना चाहा, तो उस कैमरे का फोकस नीचे की ओर मिला। पुलिस आशंका जता रही है कि सीसीटीवी कैमरे की फोकस से भी छेड़छाड़ किया गया है। पुलिस इस पहलु पर भी जांच कर रही है। बैंक के कैमरा मेंटेनेंस कर्मियों से इसकी जानकारी ली जाएगी।


बैंक के गार्ड से हुई पूछताछ

घटना के बाद पुलिस ने आइसीआइसीआई बैंक के गार्ड से पूछताछ की। बैंक गार्ड ने बताया कि अपराधियों को घुसने उसने नहीं देखा। लेकिन फायरिंग और हो हल्ले की आवाज सुनकर जैसे उस ओर बढ़ा अपराधी भागते दिखे। वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। जबतक कुछ समझ पाता अपराधी भाग चुके थे। पुलिस आसपास के अन्य चश्मदीदों से भी जानकारी जुटा रही है। बताया जा रहा है कि गोली चलने के बाद गार्ड वहां से भागता देखा गया है।


बाइक ऐसी जगह खड़ी की, जहां से भागना आसान हो

अपराधियों ने ऐसी जगह बाइक खड़ी की थी, जहां से भागना आसान हो। एक अपराधी ने अमरावती कांप्लेक्स के बायीं ओर पीस रोड की तरफ बाइक मोड़कर खड़ा किया था। जबकि दूसरे ने सबसे बाहरी दीवार पर बाईं ओर खड़ी कर रखी थी। जहां से सीधे पीस रोड की ओर भागने में आसानी हो। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पीस रोड होकर ही भागे।

रात भर चला रेड

वहीं दूसरी तरफ रांची पुलिस किसी भी हाल में पांचों अपराधियों को गिरफ्तार करना चाहती है। पूरी रात राजधानी रांची में पुलिस अलग-अलग अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी करती रही। मेरी जानकारी के अनुसार अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुराने हिस्ट्रीशीटर को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। रांची के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो चुकी है जल्दी वह सलाखों के पीछे होंगे।

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.