रांची: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया बदलने की तैयारी हो रही है. इस वर्ष इन विद्यालयों में 14 हजार 127 सीटें रिक्त रह गई है. इसी वजह से विभाग ने निर्णय लिया है कि अब प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन लिया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी जेएसी को देने की तैयारी की गई है.
6 से 12वीं तक होती है पढ़ाई
बता दें कि राज्य के तमाम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्लस टू स्तर पर आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई होती है. लेकिन अब राज्य के 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में चिन्हित कर कुछ विद्यालयों में यह व्यवस्था दी जाएगी. क्योंकि इस बार विद्यालयों में इन संकायों में शत प्रतिशत सीट पर नामांकन नहीं हो पाया है. अधिकतर विद्यालयों में नामांकन को लेकर सीटें खाली रह गई है. कुल 14 हजार 127 सीटें रिक्त हैं. इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई होती है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बंधवाई राखी, राज्यवासियों को दी रक्षाबंधन की बधाई
हर विद्यालय में 150 सीटें हैं
राज्य भर के 203 विद्यालयों में कुल 91हजार 350 सीटे है. हालांकि सरकार ने अगले शैक्षणिक सत्र से शत-प्रतिशत सीट पर नामांकन का लक्ष्य रखा है .इसे लेकर अब प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही नामांकन लेने पर विचार किया जा रहा है. और इसके लिए जैक को जिम्मेदारी देने पर विचार किया जा रहा है. संभवत प्रति वर्ष दिसंबर से जनवरी तक एडमिशन के लिए परीक्षा की प्रक्रिया पूरी करने को लेकर तिथि तय की जा रही है जिससे कि अप्रैल माह से सत्र सुचारू तरीके से शुरू हो सके. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में भोजन आवास पोशाक और किताब समेत कई सुविधाएं सरकार द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है प्रत्येक विद्यालय में 150 सीटें हैं.