नई दिल्ली: झारखंड की राजधानी रांची से भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय सेठ ने रामनवमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि रामनवमी के पावन अवसर पर सभी झारखंडवासियों को बधाई.
झारखंडवासियों को शुभकामनाएं
संजय सेठ ने झारखंडवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि घरों में रखकर ही पूजा पाठ करें. कोरोना के विरुद्ध जंग जीतनी है तो लॉकडाउन का अच्छे से पालन करें. घर से बिलकुल न निकले. संक्रमण के चैन को तोड़ना बहुत ही जरुरी है. जागरूकता, धैर्य, संकल्प, संयम से कोरोना को हराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि घर में रहकर और सामाजिक दूरी बनाकर रहने से ही कोरोना को हराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- तबलीगी जमात में हजारीबाग के युवक की जाने की सूचना, पुलिस है अलर्ट
भगवान श्रीराम से प्रार्थना
वहीं, संजय सेठ ने रामनवमी पर भगवान श्रीराम से प्रार्थना करते हुए कहा कि कोरोना से जल्द देश को छुटकारा दिलाएं. यह बीमारी महामारी का रुप ले चुकी है. बता दें कि पूरे देश भर में इस बीमारी से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.