रांची: बकरीद को लेकर राजधानी रांची के बाजारों की रौनक बढ़ गई है. कुर्बानी के लिए लोग बकरा खरीदने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं. बाजार में कई सेलिब्रेटी के नामों के बकरे बिक रहे हैं. किसी ने अपने बकरे का नाम शाहरुख रखा है तो किसी ने सलमान तो कहीं एक था टाइगर नाम का बकरा बिक रहा है. बाजारों में 5 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक के कीमत बकरे बिक रहे हैं.
12 अगस्त को बकरीद मनाया जाएगा इसको लेकर मुसलमान बहुल इलाकों में तैयारी जोरों पर है. बकरे के साइज और खूबसूरती और नाम के हिसाब से इनके दाम रखे गए हैं. बाजार में अच्छे नस्ल और ज्यादा वजन के बकरे की कीमत 1 लाख तक है. ईद उल अजहा को लेकर बकरे की कीमत भी लगातार बढ़ रही है. रांची में सबसे वजन और कीमती बकरा गब्बर है जिसका वजन 99 किलो है.
इसे भी पढे़ं:- रांची में स्वदेशी राखी की डिमांड, बच्चों के लिए आकर्षक राखियां उपलब्ध
बकरीद में कुर्बानी के लिए गली मोहल्लों में जानवरों को बेचने और खरीदने का सिलसिला जारी है. शहर के बाजार में कई नस्ल का बकरा बिक रहा है. बाजारों मे विभिन्न जगहों से बकरा मंगाए गए हैं, जिसमें ज्यादातर बकरे रांची के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लाए गए हैं. ईद से पहले शहर के कई स्थानों पर बकरे की बाजार होती है, लेकिन सबसे बड़ा बाजार राजधानी रांची के अंजुमन प्लाजा के पास बकरे का सबसे बड़ा बाजार लगाया जाता है, जहां सुबह 7बजे से लेकर शाम तक बकरे की खरीद बिक्री होती है.