ETV Bharat / city

पावर कट से परेशान धोनी की पत्नी साक्षी ने सरकार से पूछा, झारखंड में इतने सालों से बिजली की समस्या क्यों? - झारखंड में बिजली की समस्या

झारखंड में बिजली की समस्या कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा निकाला इस बात से निकाला जा सकता है कि गरीब हो या अमीर हर कोई इसकी जद में है. परेशानी इतनी है कि महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी ने झारखंड सरकार से सवाल कर डाला कि आखिर ये समस्या क्यों.

sakshi dhoni
sakshi dhoni
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 7:12 AM IST

Updated : Apr 26, 2022, 7:52 AM IST

रांची: झारखंड में लगातार हो रही लोड शेडिंग से सिर्फ आम लोग ही परेशान नहीं हैं बल्कि खास लोग भी इस समस्या से जूझ रहे हैं. लोग इतने परेशान हो चुके हैं कि सड़क से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. पावर कट की समस्या से परेशान स्टार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने सरकार से पूछा कि आखिर इतने सालों से यह समस्या क्यों है.


दरअसल सोमवार की देर शाम पूर्व भारतीय कप्तान और रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने झारखंड में बिजली की समस्या को लेकर ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करके सरकार से पूछा कि झारखंड में इतने सालों से बिजली की समस्या क्यों है.

  • As a tax payer of Jharkhand just want to know why is there a power crisis in Jharkhand since so many years ? We are doing our part by consciously making sure we save energy !

    — Sakshi Singh 🇮🇳❤️ (@SaakshiSRawat) April 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
साक्षी धोनी ने ट्वीट करते हुए सरकार से पूछा है कि झारखंड की एक टैक्स पेयर होने के नाते जानना चाहती हूं कि झारखंड में इतने सालों से बिजली की समस्या क्यों है. हमलोग ऊर्जा बचाकर अपनी जिम्मेदारी बहुत ही तत्तपरता से निभा रहे हैं.


आपको बता दें कि झारखंड में लगातार पावर कट की समस्या देखी जा रही है. जिस वजह से राज्य के कई जिलों में निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है. राजधानी रांची की बात करें तो प्रतिदिन यहां के लोग लोड शेडिंग की समस्या से जूझ रहे हैं और तपती गर्मी में परेशान होने को मजबूर हैं. रविवार को भी राजधानी के कई इलाकों में तीन से चार घंटे तक बिजली गुल रही थी. सोमवार को भी कमोबेस यही हालत रही.

रांची: झारखंड में लगातार हो रही लोड शेडिंग से सिर्फ आम लोग ही परेशान नहीं हैं बल्कि खास लोग भी इस समस्या से जूझ रहे हैं. लोग इतने परेशान हो चुके हैं कि सड़क से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. पावर कट की समस्या से परेशान स्टार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने सरकार से पूछा कि आखिर इतने सालों से यह समस्या क्यों है.


दरअसल सोमवार की देर शाम पूर्व भारतीय कप्तान और रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने झारखंड में बिजली की समस्या को लेकर ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करके सरकार से पूछा कि झारखंड में इतने सालों से बिजली की समस्या क्यों है.

  • As a tax payer of Jharkhand just want to know why is there a power crisis in Jharkhand since so many years ? We are doing our part by consciously making sure we save energy !

    — Sakshi Singh 🇮🇳❤️ (@SaakshiSRawat) April 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
साक्षी धोनी ने ट्वीट करते हुए सरकार से पूछा है कि झारखंड की एक टैक्स पेयर होने के नाते जानना चाहती हूं कि झारखंड में इतने सालों से बिजली की समस्या क्यों है. हमलोग ऊर्जा बचाकर अपनी जिम्मेदारी बहुत ही तत्तपरता से निभा रहे हैं.


आपको बता दें कि झारखंड में लगातार पावर कट की समस्या देखी जा रही है. जिस वजह से राज्य के कई जिलों में निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है. राजधानी रांची की बात करें तो प्रतिदिन यहां के लोग लोड शेडिंग की समस्या से जूझ रहे हैं और तपती गर्मी में परेशान होने को मजबूर हैं. रविवार को भी राजधानी के कई इलाकों में तीन से चार घंटे तक बिजली गुल रही थी. सोमवार को भी कमोबेस यही हालत रही.

Last Updated : Apr 26, 2022, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.