ETV Bharat / city

बम की आशंका से रांची रेलवे स्टेशन के पास अफरा-तफरी, जांच में नहीं मिला विस्फोटक - बम निरोधक दस्ता

रांची रेलवे स्टेशन के पास लावारिस अवस्था में एक कुकर के मिलने से सनसनी फैल गई. कुकर में किसी विस्फोटक होने की आशंका को देखते हुए आनन-फानन में स्टेशन के पार्किंग स्थल को पुलिस ने खाली करवा लिया और तुरंत डॉग स्कॉड और बीडीएस की टीम को मामले की जानकारी दी. जांच के बाद कुकर में किसी भी तरह का विस्फोटक नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस की टीम और आम लोगों ने चैन की सांस ली.

कुकर बम
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 3:14 PM IST

रांची: रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस अवस्था में कुकर मिलने से पूरे स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गई. जब तक बम निरोधक दस्ता मौके पर नहीं पहुंचा तब तक स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मची रही. जांच के बाद कुकर में किसी भी तरह का विस्फोटक नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस की टीम और आम लोगों ने चैन की सांस ली.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला
रांची रेलवे स्टेशन के पास लावारिस अवस्था में एक कुकर के मिलने से सनसनी फैल गई. कुकर में किसी विस्फोटक होने की आशंका को देखते हुए आनन-फानन में स्टेशन के पार्किंग स्थल को पुलिस ने खाली करवा लिया और तुरंत डॉग स्कॉड और बीडीएस की टीम को मामले की जानकारी दी. झारखंड पुलिस की बीडीएस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूरी सुरक्षा के बीच लावारिस अवस्था में पड़े कुकर की जांच में लग गई.

लगभग आधे घंटे के जांच के बाद यह पता चल गया कि कुकर में किसी भी तरह का विस्फोटक नहीं है, जिसके बाद उसे पूरी सावधानी के साथ खोला गया. खोलने पर कुकर बिल्कुल नया निकला और यह संभावना जताई जा रही है कि किसी यात्री का कुकर था जो स्टेशन पर गलती से छूट गया था.

ये भी पढ़ें: सोनिया-राहुल-प्रियंका को नहीं मिलेगी एसपीजी सुरक्षा, भाजपा बोली- सही निर्णय
पूरी जांच के बाद ही खोला गया कुकर
झारखंड पुलिस के बम निरोधक दस्ते के बीडीएस विशेषज्ञ गणेश ने बताया कि कुकर पूरी तरह से बंद था. ऐसे में आशंका जताई जा सकती है उसमें किसी तरह का विस्फोटक हो सकता है. इसलिए पूरी तरह उसे खोलने से पहले एहतियात बरता गया. कहीं भी बम मिलने पर तीन तरह की जांच करवाई जाती है. सबसे पहले डॉग स्क्वायड की टीम से मिले वस्तु का जांच करवाया जाता है. उसके बाद बम निरोधक दस्ता की टीम यह जांच करती है उसमें विस्फोटक है या नहीं. तीसरी दफा उसमें यह जांच किया जाता है कि कोई टाइमर तो नहीं लगा हुआ है. जब तीनों चीजें सामान्य पाई जाती है उसके बाद ही लावारिस वस्तु को मौके से हटाया जाता है.

रांची: रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस अवस्था में कुकर मिलने से पूरे स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गई. जब तक बम निरोधक दस्ता मौके पर नहीं पहुंचा तब तक स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मची रही. जांच के बाद कुकर में किसी भी तरह का विस्फोटक नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस की टीम और आम लोगों ने चैन की सांस ली.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला
रांची रेलवे स्टेशन के पास लावारिस अवस्था में एक कुकर के मिलने से सनसनी फैल गई. कुकर में किसी विस्फोटक होने की आशंका को देखते हुए आनन-फानन में स्टेशन के पार्किंग स्थल को पुलिस ने खाली करवा लिया और तुरंत डॉग स्कॉड और बीडीएस की टीम को मामले की जानकारी दी. झारखंड पुलिस की बीडीएस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूरी सुरक्षा के बीच लावारिस अवस्था में पड़े कुकर की जांच में लग गई.

लगभग आधे घंटे के जांच के बाद यह पता चल गया कि कुकर में किसी भी तरह का विस्फोटक नहीं है, जिसके बाद उसे पूरी सावधानी के साथ खोला गया. खोलने पर कुकर बिल्कुल नया निकला और यह संभावना जताई जा रही है कि किसी यात्री का कुकर था जो स्टेशन पर गलती से छूट गया था.

ये भी पढ़ें: सोनिया-राहुल-प्रियंका को नहीं मिलेगी एसपीजी सुरक्षा, भाजपा बोली- सही निर्णय
पूरी जांच के बाद ही खोला गया कुकर
झारखंड पुलिस के बम निरोधक दस्ते के बीडीएस विशेषज्ञ गणेश ने बताया कि कुकर पूरी तरह से बंद था. ऐसे में आशंका जताई जा सकती है उसमें किसी तरह का विस्फोटक हो सकता है. इसलिए पूरी तरह उसे खोलने से पहले एहतियात बरता गया. कहीं भी बम मिलने पर तीन तरह की जांच करवाई जाती है. सबसे पहले डॉग स्क्वायड की टीम से मिले वस्तु का जांच करवाया जाता है. उसके बाद बम निरोधक दस्ता की टीम यह जांच करती है उसमें विस्फोटक है या नहीं. तीसरी दफा उसमें यह जांच किया जाता है कि कोई टाइमर तो नहीं लगा हुआ है. जब तीनों चीजें सामान्य पाई जाती है उसके बाद ही लावारिस वस्तु को मौके से हटाया जाता है.

Intro:रांची रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस अवस्था में कुकर मिलने से पूरे स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गई. हालांकि जांच के बाद कुकर में किसी भी तरह का विस्फोटक नहीं मिला , जिसके बाद पुलिस की टीम ने चैन की सांस ली। हालांकि जब तक बम निरोधक दस्ता मौके पर नहीं पहुंचा तब तक स्टेशन परिसर में आम यात्री ख़ौफ़जादा रहे।

क्या है पूरा मामला

रांची रेलवे स्टेशन के पास एक लावारिस अवस्था में  एक कुकर के मिलने से सनसनी फैल गई. कुकर में किसी विस्फोटक होने की आशंका को देखते हुए आनन-फानन में स्टेशन के पार्किंग स्थल को पुलिस ने खाली करवा लिया और तुरंत डॉग स्कॉड और बीडीएस की टीम को मामले की जानकारी दी. झारखंड पुलिस की बीडीएस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूरी सुरक्षा के बीच लावारिस अवस्था में पड़े कुकर की जांच में लग गई ।लगभग आधे घंटे के जांच के बाद यह पता चल गया कि कुकर में किसी भी तरह का विस्फोटक नहीं है। जिसके बाद उसे पूरी सावधानी के साथ खोला गया ।खोलने पर कुकर बिल्कुल नया निकला और यह संभावना जताई जा रही है कि किसी यात्री का कुकर था जो स्टेशन पर गलती से छूट गया था।

पूरी तरह जांच के बाद ही खोला गया कुकर


झारखंड पुलिस के बम निरोधक दस्ते के बीडीएस विशेषज्ञ गणेश ने बताया कि क्योंकि कुकर पूरी तरह से बंद था ऐसे में आशंका जताई जा सकती है उसमें किसी तरह का विस्फोटक हो सकता है ।इसलिए पूरी तरह उसे खोलने से पहले एहतियात बरता गया। कहीं भी बम मिलने पर तीन तरह की जांच करवाई जाती है ।सबसे पहले डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा मिले वस्तु का जांच करवाए जाता है ।उसके बाद बम निरोधक दस्ता की टीम यह जांच करती है उसमें विस्फोटक है या नहीं ।फिर तीसरी दफा उसमें यह जांच किया जाता है कि कोई टाइमर तो नहीं लगा हुआ है ।जब तीनों चीजें सामान्य पाई जाती है उसके बाद ही लावारिस वस्तु को मौके से हटाया जाता है।

बाइट - गणेश , सदस्य , बम निरोधक दस्ता




Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.