रांची: आरयू के डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा सेवानिवृत्त हुए. इस दौरान विभाग में कई लोग भावुक हो गए. गौरतलब है कि प्रोफेसर से लेकर डीएसडब्ल्यू तक का इनका सफर काफी बेहतर रहा और वो विद्यार्थियों के साथ काफी फ्रेंडली रहे.
ये भी पढ़ें- रांची एयरपोर्ट पर आज से बदली फ्लाइट्स की टाइमिंग
भावुक हुए विभाग के लोग
डीएसडब्ल्यू पीके वर्मा 39 साल के कार्यकाल में विश्वविद्यालय के विभिन्न पदों पर आसीन रहे. अंतिम पड़ाव में वे डीएसडब्ल्यू के पद से सेवानिवृत्त हुए. मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी जो पहचान है वो रांची विश्वविद्यालय की देन है. टीम भावना के साथ उन्होंने काम किया. रांची विश्वविद्यालय के उच्च पदाधिकारी और छात्र से लेकर हर एक कर्मचारी के सहयोग के कारण ही वे बेहतर तरीके से काम कर पाए. मौके पर उन्होंने कहा कि अभी कई काम करना बाकी रह गया. लेकिन अब जो डीएसडब्ल्यू होंगे वो ये काम पूरा करेंगे. उनके कार्यकाल के दौरान सफलतापूर्वक 2 सत्र के छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए हैं. वहीं और भी विद्यार्थियों के विकास से संबंधित कामों को उन्होंने पूरा किया है.