रांची: राजधानी के पुंदाग क्षेत्र में प्रवास पर आए देवराहा हंस बाबा का आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दर्शन किया. इस दौरान बाबा ने उनके माथे पर अपना चरण रख कर आशीर्वाद दिया. देवराहा बाबा मचान पर बैठे थे और उनके सामने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हाथ जोड़कर खड़े थे.
देवराहा बाबा ने दिया आशीर्वाद
इस दौरान देवराहा बाबा ने भारत, भारती का महत्व बताया. उन्होंने राम शब्द का अर्थ समझाया और कैलाश मानसरोवर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की. देवराहा बाबा ने आंतरिक योग, आंतरिक शक्ति, आंतरिक दर्शन का भी महत्व समझाया. शाम करीब 7:50 पर कड़ी सुरक्षा के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत देवराहा बाबा के आश्रम में पहुंचे और करीब एक घंटे तक आश्रम में रहे.
ये भी पढ़ें- मकसद था सुधरेंगे बच्चे, हालात बना रहा अपराधी !
मोहन भागवत ने की भगवान हनुमान की पूजा
इससे पहले आश्रम में पहुंचते ही संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भगवान हनुमान की पूजा की. संघ प्रमुख की तरफ से सवा 21 मन शुद्ध देसी घी से बने बेसन के लड्डू चढ़ाए गए. पूजा अर्चना के बाद संघ प्रमुख को 501 थैलों में भरकर प्रसाद दिया गया.
ये भी पढ़ें- मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- भारत को बड़ा करने के लिए हिंदुत्व को करना होगा मजबूत
सरयू राय भी पहुंचे थे
इससे पहले 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराकर झारखंड की राजनीति में नई पहचान के साथ उभरे सरयू राय भी देवराहा बाबा के आश्रम में पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया.