ETV Bharat / city

नए प्रदेश और कार्यकारी अध्यक्ष झारखंड में कांग्रेस को करेंगे मजबूत, किसी कार्यकर्ता की नहीं होगी अनदेखी: आरपीएन सिंह

झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) को एक नई टीम मिली है. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जहां राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) हैं वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, शहजादा अनवर और जलेश्वर महतो हैं. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने भरोसा जाताया है कि नई टीम झारखंड में संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी क्षमता से काम करेंगे और सबको लेकर आगे बढ़ेंगे.

Jharkhand Congress in-charge RPN Singh
Jharkhand Congress in-charge RPN Singh
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 4:22 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह (Jharkhand Congress in-charge RPN Singh) ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि नए प्रदेश अध्यक्ष और चार नए कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस के संगठन को और मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी निर्देश दिया है संगठन को और धारदार बनाएंगे. उस दिशा में सब मिलकर काम करेंगे. झारखंड में एक मजबूत टीम का गठन किया गया है जो पार्टी के लिए काफी लाभकारी साबित होगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष अपनी नई टीम के साथ राहुल गांधी से मिले, बोले- संगठन को और मजबूत बनाने पर हुई चर्चा

सरकार को ठीक से चलाना पहली प्राथमिकता
आरपीएन सिंह ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन सरकार है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद का गठबंधन है. संगठन को ठीक से चलाना पहली प्राथमिकता अध्यक्ष की होगी. लेकिन सभी दलों के बीच बेहतर तालमेल हो इसकी भी जिम्मेदारी उन पर होगी. कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता की अनदेखी नहीं की जाएगी और सभी की बात सुनी जाएगी. सबको साथ लेकर यह लोग चलेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और सभी चारों नए कार्यकारी अध्यक्ष कार्यकर्ता सहित पार्टी की उम्मीदों पर खड़े उतरेंगे.

आरपीएन सिंह से बात करते संवाददाता शशंका कुमार



हर कार्यकर्ता महत्वपूर्ण

झारखंड कांग्रेस के प्रभारी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि जो उनके करीबी लोग हैं उनको ही प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया है. झारखंड का हर एक छोटा कार्यकर्ता भी उनका करीबी है. वे सबको एक नजर से देखते हैं. उनके लिए सब महत्वपूर्ण है. उन्होंने इन लोगों की राहुल गांधी से भी मुलाकात कराई थी. उन्होंने साफ संदेश दिया है कि किस तरह पार्टी को वहां काम करना है.

रामेश्वर उरांव झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष थे साथ में वह झारखंड सरकार में मंत्री भी हैं इसलिए राजेश ठाकुर जो पहले कार्यकारी अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी भी थे उनको नया अध्यक्ष बनाया गया है. 4 पुराने कार्यकारी अध्यक्ष भी थे. उनको भी हटा दिया गया है. उनकी जगह 4 नए कार्यकारी अध्यक्ष को नियुक्त किया गया है. इन सब नियुक्ति में सामाजिक समीकरण का भी पूरा ख्याल रखा गया है. राजेश ठाकुर भूमिहार जाति से आते हैं. सवर्ण हैं. गीता कोड़ा, बंधु तिर्की को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया ये आदिवासी हैं. शहजादा अनवर कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं जो अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं. जलेश्वर महतो को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है जो ओबीसी से आते हैं.

नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह (Jharkhand Congress in-charge RPN Singh) ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि नए प्रदेश अध्यक्ष और चार नए कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस के संगठन को और मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी निर्देश दिया है संगठन को और धारदार बनाएंगे. उस दिशा में सब मिलकर काम करेंगे. झारखंड में एक मजबूत टीम का गठन किया गया है जो पार्टी के लिए काफी लाभकारी साबित होगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष अपनी नई टीम के साथ राहुल गांधी से मिले, बोले- संगठन को और मजबूत बनाने पर हुई चर्चा

सरकार को ठीक से चलाना पहली प्राथमिकता
आरपीएन सिंह ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन सरकार है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद का गठबंधन है. संगठन को ठीक से चलाना पहली प्राथमिकता अध्यक्ष की होगी. लेकिन सभी दलों के बीच बेहतर तालमेल हो इसकी भी जिम्मेदारी उन पर होगी. कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता की अनदेखी नहीं की जाएगी और सभी की बात सुनी जाएगी. सबको साथ लेकर यह लोग चलेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और सभी चारों नए कार्यकारी अध्यक्ष कार्यकर्ता सहित पार्टी की उम्मीदों पर खड़े उतरेंगे.

आरपीएन सिंह से बात करते संवाददाता शशंका कुमार



हर कार्यकर्ता महत्वपूर्ण

झारखंड कांग्रेस के प्रभारी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि जो उनके करीबी लोग हैं उनको ही प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया है. झारखंड का हर एक छोटा कार्यकर्ता भी उनका करीबी है. वे सबको एक नजर से देखते हैं. उनके लिए सब महत्वपूर्ण है. उन्होंने इन लोगों की राहुल गांधी से भी मुलाकात कराई थी. उन्होंने साफ संदेश दिया है कि किस तरह पार्टी को वहां काम करना है.

रामेश्वर उरांव झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष थे साथ में वह झारखंड सरकार में मंत्री भी हैं इसलिए राजेश ठाकुर जो पहले कार्यकारी अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी भी थे उनको नया अध्यक्ष बनाया गया है. 4 पुराने कार्यकारी अध्यक्ष भी थे. उनको भी हटा दिया गया है. उनकी जगह 4 नए कार्यकारी अध्यक्ष को नियुक्त किया गया है. इन सब नियुक्ति में सामाजिक समीकरण का भी पूरा ख्याल रखा गया है. राजेश ठाकुर भूमिहार जाति से आते हैं. सवर्ण हैं. गीता कोड़ा, बंधु तिर्की को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया ये आदिवासी हैं. शहजादा अनवर कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं जो अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं. जलेश्वर महतो को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है जो ओबीसी से आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.