ETV Bharat / city

रांची: डिप्टी मेयर मद से की गई सड़क मरम्मत, नागरिकों में खुशी

रांची के फिरदौस नगर में हुई सड़क मरम्मत और कालीकरण का कार्य डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की मद से हुआ. लगभग 7.5 लाख रुपये की लागत से यह काम किया गया.

Deputy Mayor inaugurates road repair and blackening in Ranchi
सड़क की मरम्मत और कालीकरण का उद्घाटन किया
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 7:08 PM IST

रांची: जिले के सचिवालय कॉलोनी होते हुए फिरदौस नगर में हुई सड़क मरम्मत और कालीकरण का कार्य मेयर संजीव विजयवर्गीय के सहयोग से पूरा हुआ. खराब सड़क की वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में डिप्टी मेयर मद से इस सड़क की मरम्मत का कार्य करवाया गया है.

वार्ड 49 स्थित सचिवालय कॉलोनी, फिरदौस नगर में लगभग 7.5 लाख रुपये की लागत से सचिवालय कॉलोनी से फिरदौस नगर मुख्य पथ होते हुए राजा इन्कलेव तक पथ चौड़ीकरण हुआ. इसके साथ ही बिटुमिनस ने पथ मरम्मत कार्य डिप्टी मेयर मद से पूरा हुआ है.

ये भी पढ़े- पलामूः प्रेम प्रसंग में महिला ने की पति की हत्या, थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

इस मौके पर वार्ड 49 की पार्षद जमीला खातून, मो. रिजवान आदिल, अशोक कुमार राम, शिव शंकर, कृति मंडल, नवीन समेत स्थानीय निवासी मौजूद रहे.

रांची: जिले के सचिवालय कॉलोनी होते हुए फिरदौस नगर में हुई सड़क मरम्मत और कालीकरण का कार्य मेयर संजीव विजयवर्गीय के सहयोग से पूरा हुआ. खराब सड़क की वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में डिप्टी मेयर मद से इस सड़क की मरम्मत का कार्य करवाया गया है.

वार्ड 49 स्थित सचिवालय कॉलोनी, फिरदौस नगर में लगभग 7.5 लाख रुपये की लागत से सचिवालय कॉलोनी से फिरदौस नगर मुख्य पथ होते हुए राजा इन्कलेव तक पथ चौड़ीकरण हुआ. इसके साथ ही बिटुमिनस ने पथ मरम्मत कार्य डिप्टी मेयर मद से पूरा हुआ है.

ये भी पढ़े- पलामूः प्रेम प्रसंग में महिला ने की पति की हत्या, थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

इस मौके पर वार्ड 49 की पार्षद जमीला खातून, मो. रिजवान आदिल, अशोक कुमार राम, शिव शंकर, कृति मंडल, नवीन समेत स्थानीय निवासी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.